पौपुलर कौमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लंबे समय से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. वहीं हाल ही के एक प्रोमो में दयाबेन (Dayaben Entry) की एंट्री की खबर से शो की टीआरपी में भी उछाल आया है. इसी बीच खबर है कि शो के मेकर्स को नई दयाबेन मिल गई है, जिसके चलते फैंस खुश हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शो को मिली नई दयाबेन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Vijan (@rakhivijan)

जहां हाल ही में खबरे थीं कि दयाबेन के रोल में एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) नहीं लौटेंगी तो वहीं अब कहा जा रहा है कि दयाबेन के रोल के लिए नई एक्ट्रेस का चुनाव हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार दयाबेन के रोल के लिए 90s के ‘हम पांच’ सीरियल में स्वीटी माथुर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राखी विजान को मेकर्स ने चुन है. ‘देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘नागिन 4’ जैसे शो का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस राखी विजान (Rakhi Vijan) के दयाबेन की भूमिका निभाने पर अभी औफिशियल जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है. हालांकि देखना होगा कि क्या वह इस रोल को स्वीकार करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Vijan (@rakhivijan)

दोबारा मां बनी हैं दिशा वकानी

हाल ही में एक्ट्रेस दिशा वकानी की वापसी की खबरों के बीच उन्होने बेटे को जन्म दिया है, जिसके चलते एक्ट्रेस की शो में वापसी की अटकलें खत्म हो गई हैं. वहीं निर्माता असित कुमार मोदी ने भी इस खबर पर उनके वापस न लौटने की पुष्टि की थी.

बता दें, ‘हे मां माताजी’ से लेकर ‘टप्पू के पापा’ तक जैसे डायलॉग के लिए फेमस एक्ट्रेस दिशा वकानी को फैंस दयाबेन के रोल के लिए पसंद करते है. हालांकि नई दयाबेन को फैंस कितना स्वीकार करेंगे ये देखने लायक होगा.

ये भी पढ़ें- Anupama की ‘किंजल’ छोड़ेगी सीरियल! मेकर्स को लगा झटका

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...