स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. जहां शो की कहानी में आदित्य और इमली की नजदीकियां बढ़ रही हैं, जिसके कारण मालिनी परेशान है. वहीं शो के किरदार उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, शो में मालिनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) ने पति आशुतोष देशमुख की मौत के नौ महीने बाद अपना दर्द बयां किया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...
मुश्किलों का सामना कर चुकी हैं मयूरी
रियल लाइफ में मालिनी यानी मयूरी देशमुख की जिंदगी में बीते साल आए बदलाव ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी है. दरअसल, जुलाई 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही मयूरी देशमुख के पति ने भी सुसाइड कर लिया था, जिस हादसे ने उनकी जिंदगी को पूरा बदल कर रख दिया. वहीं खुद को संभालते हुए ने सीरियल की दुनियां में कदम रखा और सीरियल इमली में मालिनी के किरदार को चुना.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- बेटी के लिए अनुपमा ने दिखाया काव्या को घर से बाहर का रास्ता, क्या करेगा वनराज
पति को लेकर कही ये बात
View this post on Instagram
मयूरी देशमुख ने हाल ही में अपनी पति की मौत पर चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया है कि वह अपने पति को कितना मिस करती हैं. मयूरी देशमुख ने कहा, 'वो आज भी मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं. मैं उनसे आज भी बहुत प्यार करती हूं. लोगों को ऐसा क्यों लगता है कि मैं अकेले अपनी जिंदगी नहीं बिता सकती. अकेले रहने के लिए आशुतोष का प्यार ही काफी है. मयूरी देशमुख के पति आशुतोष अपनी भतीजी को बहुत करीब थे. मयूरी देशमुख के पति को बच्चों से बहुत प्यार था. आशुतोष के जाने के बाद मैं बच्चे पालने के बारे में सोच रही हूं. शायद मैं किसी बच्चे को गोद ले लूं. बच्चों के लिए दोबारा शादी करने की क्या जरूरत है.'