स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) की कहानी इन दिनों दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है. जहां इमली और आर्यन (Aryan Singh and Imlie) एक दूसरे के करीब आ रहे हैं तो वहीं आदित्य का किरदार होने वाला है. इसी बीच खबर है कि आदित्य के रोल में नजर आने वाले एक्टर मनस्वी विशिष्ठ  (Manasvi Vashist ) ने सीरियल को अलविदा कह दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

आदित्य ने कहा शो को अलविदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manasvi Vashist (@manasvivashist)

आदित्य के रोल में गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) को रिप्लेस करने वाले  एक्टर मनस्वी विशिष्ठ ने तीन महीने में ही सीरियल को अलविदा कह दिया है. दरअसल, शो छोड़ने के कारण को लेकर एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि  ‘मेकर्स से बात हुई और उन्होंने मुझे जाने दिया. जब मैंने शो साइन किया था, तब मैंने शुरू के कुछ एपिसोड्स देखे थे और ये महसूस किया था आदित्य, मालिनी और इमली तीनों सेंट्रल कैरेक्टर्स हैं. मुझे पता था कि फहमान खान ने आर्यन के रूप में एंटर किया था और उनका शो में अहम रोल है. लेकिन जितना मुझे पता था वो कि ये शो सिर्फ इमली और आदित्य के बारे में था. हालांकि टीवी बिजनेस में कुछ भी फिक्स नहीं है और दर्शकों के हिसाब से स्क्रिप्ट में बदलाव होते रहते हैं. ट्रैक के आगे बढ़ने पर आदित्य का किरदार भी बदलने वाला था.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manasvi Vashist (@manasvivashist)

नेगेटिव रोल नहीं करना चाहते मनस्वी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manasvi Vashist (@manasvivashist)

वहीं अपने रोल को लेकर एक्टर मनस्वी ने कहा कि ‘जब मैं शो में एंटर हुआ मुझे लगा कि ट्रैक इमली और मेरे कैरेक्टर पर ही फोकस करेगा. लेकिन कुछ एपिसोड्स के बाद जैसे ट्रैक आगे बढ़ा तो मुझे बताया गया कि मेरा कैरेक्टर नेगेटिव होने वाला है. मैंने पहले ही इश्क में मरजावां 2 में ग्रे शेड कैरेक्टर किया था. और अब मैं वही चीज दोबारा नहीं करना चाहता था. इसलिए मुझे लगा कि इससे आगे बढ़ना होगा. और मैं खुश हूं कि मेकर्स ने इस बात को समझा और मुझे जाने दिया.’

बता दें, सीरियल में इन दिनों इमली और आर्यन की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते मेकर्स दोनों के रोमांस और स्टोरी पर फोकस करते नजर आ रहे हैं. वहीं कहा जा रहा है कि जल्द ही मालिनी का रोल भी सीरियल में लौटेगा. हालांकि आदित्य के रोल में मनस्वी विशिष्ठ के शो छोड़ने के बाद देखना होगा कि सीरियल की कहानी में कौनसा नया मोड़ आएगा.

ये भी पढ़ें- शादी की ज्वैलरी खरीदते हुए नाचने लगे अनुज-Anupamaa, देखें वीडियो

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...