‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, ‘दो हंसों का जोड़ा’, ‘चिडि़याघर’ आदि कई धारावाहिकों में सफल भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे पूरे अब ऐंड टीवी के चर्चित धारावाहिक ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी की भूमिका निभा रही हैं. शुभांगी को धारावाहिक ‘भाभीजी घर पर हैं’ से पहचान मिली.

इस धारावाहिक में उन के किरदार का जिंदादिल अंदाज और  बोलचाल का तरीका दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शुभांगी भी अपने इस किरदार को काफी ऐंजौय कर रही हैं.

शुभांगी स्वभाव से शांत और हंसमुख हैं. मराठी परिवार में जन्मी शुभांगी इंदौर की है. एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन की शादी पियूष पूरे से हुई, जो एक विज्ञापन कंपनी में काम करते हैं. उन की 11 वर्ष की 1 बेटी आशी है. शुभांगी के पति पियूष भी काफी हंसमुख स्वभाव के हैं.

शुभांगी को बचपन से ही कुछ अलग करने की इच्छा थी. उन्होंने कत्थक डांस भी सीखा है. उन के यहां तक पहुंचने में उन के मातापिता और पति पियूष पूरे का बहुत सहयोग रहा है. आइए, उन्हीं से जानें उन की सफलता का राज:

आप की नजर में सफलता क्या है?

सफलता जीवन की सब से हाई पौइंट होती है. इस में जरूरी होता है कि आप ग्राउंडेड रहें. उसे ऐंजौय करें, पर सिर के ऊपर से न जाने दें. सफलता क्षणिक होती है. इस इंडस्ट्री में तो सफलता को आप कभी प्रिडिक्ट नहीं कर सकते. मुझे जब यह शो मिला, तो मैं थोड़ी नर्वस थी, पर मेहनत और लगन से दर्शकों का दिल जीत पाने में सफल रही. आगे भी यही कोशिश रहेगी कि अपने काम को पूरी ईमानदारी से करूं और ऐसे किरदार निभा सकूं जो दर्शकों को लंबे समय तक मेरी याद दिलाते रहें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...