कलर्स के शो बिग बौस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला की दोबारा एंट्री से रियलिटी शो में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. वहीं इसी बीच शहनाज गिल और सिद्धार्थ के रिश्ते पर भी नजर लग गई है. लेकिन अब शो में हाल ऐसा है कि दोनों एक दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद करते हैं. आइए आपको बताते हैं कि क्या है वजह…

नए प्रोमो में सिद्धार्थ ने कही ये बात

बिग बौस 13 का नया प्रोमो इस बात का सबूत है कि शहनाज और मेहर की दोस्ती में में अब कुछ ठीक नही है. दरअसल प्रोमो में शहनाज गिल फिर से सिद्धार्थ शुक्ला को बार-बार मनाती नजर आ रही हैं, लेकिन शहनाज की बातों को अनदेखा कर सिद्धार्थ शुक्ला उस पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर के बच्चे का सारा सच जान पाएगी हरलीन?

सिद्धार्थ की नाराजगी से परेशान हुई शहनाज

प्रोमों में साफ दिख रहा है कि शहनाज सिद्धार्थ की नाराजगी से परेशान हैं और कहती दिख रही हैं कि, उन्होंने सिद्धार्थ के साथ मजाक किया था. शहनाज का परेशान होना लाजमी भी है क्योंकि, पूरे घर में केवल शुक्ला जी ही ऐसे हैं जो शहनाज को पूरा सपोर्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क के चलते हुआ घर में हंगामा, शेफाली ने की सबकी नींदे हराम

बता दें, शो में इन दिनों काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है, जहां मास्टरमाइंड विकास गुप्ता कैपटन्सी टास्क के लिए मशक्कत कर रहे हैं तो वहीं असीम रियाज ने कैप्टनसी की बाजी मार ली है. अब देखना ये है कि कैप्टन्सी जीतने के बाद क्या असीम के तेवर बदल जाएंगे और इसी के साथ कैपटन असीम के जीतने पर घरवालों का क्या रिएक्शन होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...