स्टार प्लस की फेमस जोड़ियों में से एक सुरभि चंदना और नकुल मेहता (शिवाय और अनिका फेम) सीरियल इश्कबाज से करोड़ों लोगों का दिल जीत चुके हैं. वहीं एक्ट्रेस सुरभि चंदना और नकुल मेहता जितनी अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर हैं उतनी ही ह्यूमर के लिए भी टीवी सेलिब्रिटिज और लोगों के बीच सुर्खियां बटोरते रहते हैं. दरअसल, सुरभि चंदना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में हुए मेट गाला 2019 को लेकर एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस ही नहीं टीवी सेलेब्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. वहीं सुरभि को देखते हुए उनके को-स्टार नकुल मेहता भी पीछे नहीं रहें. आइए आपको बताते है पूरा मामला…

सुरभि ने केटी पेरी के मेटगाला वाले लुक को किया एडिट

surbhi-comment

इश्कबाज फेम सुरभि चंदना ने अपने सोशल मीडिया पर केटी पेरी के मेटगाला वाले लुक को एडिट करके उसमें अपनी फोटोज को शेयर किया है. जिसमें केटी पेरी एक झूमर के तौर पर डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी. वहीं सुरभि की शेयर इन फोटोज पर फैंस ही नहीं सेलेब्स करणवीर बोहरा और मानसी श्रीवास्तव समेत टीवी के कई सितारे ने कमेंट करना शुरू कर दिया, जो वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें- स्टार डौटर से कोई कौम्पिटिशन नहीं- तारा सुतारिया

को-स्टार नकुल मेहता भी नहीं रहे सुरभि से पीछे

nakul-mehta-comment

अपनी औनस्क्रीन पत्नी सुरभि को देखते हुए नकुल मेहता का भी पीछे नही रहे. एक्टर नकुल ने भी हौलीवुड के फेमस आर्टिस्ट और सिंगर जारेड लेटो की फोटोज को अपने फेस के साथ एडिट करके अपने इंस्टाग्राम इकाउंट पर जब वी मेटगाला लिखते हुए शेयर कर दिया. जिस पर लोगों के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहें है.

दीपिका और प्रियंका भी बटोर चुके हैं मेटगाला में सुर्खियां

 

View this post on Instagram

 

CAMP:NOTES ON FASHION MET GALA 2019 @zacposen @lorraineschwartz @sandhyashekar @georgiougabriel @shaleenanathani @nehachandrakant

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

बौलिवुड भी इस इंवेट में हर साल पार्टिसिपेट करता है, इस साल भी मेटगाला में हिस्सा लेने वाली एक्ट्रैस दीपिका और प्रियंका भी इवेंट में अपने लुक को लेकर काफी सुर्खिंया बटोर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- क्या मां बनने वाली हैं दीपिका? जानें इस खबर की सच्चाई

 

View this post on Instagram

 

Met 2019

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

बता दें, हर साल न्यूयौर्क के मेट्रोपौलिटन म्यूजिम औफ आर्ट में आयोजित होने वाला फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट मेट गाला है. जिसमें देशभर में मौजूद फैशन, फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के आर्टिस्ट पार्टिसिपेट करते है. हर साल इस इवेंट की एक खास थीम होती है. जिसकी सभी एंट्री फीस देते है, जिसे सामाजिक कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...