आपको हमेशा आपके पसंदीदा सीरियल के बारे में टेलीविजन पर कुछ न कुछ जानकारी मिलती ही रहती है. बहुत से सीरियल के सेट पर जाकर मीडिया आपको आपके पसंदीदा टीवी कलाकारों के बारे में और सीरियल से जुड़ी मजेदार-मजेदार बातें बताते रहते हैं.
कुछ समय पहले टेलीविजन जगत की बड़ी निर्देशक एकता कपूर ने अपने सीरियल्स के सेट पर मीडिया के लोगों के आने पर रोक लगा दी थी, अब इनके बाद सेट पर मीडिया को बैन करने वालों की सूची में एक और नाम शामिल हो गया है.
इस बार बारी है टेलीविजन की निर्देशक गुल खान की, उन्होंने अपने शो ‘इश्कबाज’ के सेट पर मीडिया के आने पर रोक लगा दी है. इस शो की निर्माता टीम में शामिल गुल खान का कहना है कि ये खबर सच है. उनके अनुसार बहुत से मीडिया वाले अपने काम और मार्गदर्शन के चलते अपने साथ सेट से कुछ-कुछ फुटेज ले जाते रहते हैं और इनसे ही संबंधित कुछ घटनाओं की वजह से हमें ये कदम उठाना पड़ा.
पिछले दिनों मीडिया में इस धारावाहिक के आने वाले एपिसोड का खुलासा पहले से ही कर दिया गया, जिसके चलते इसके निर्माताओं ने शूटिंग सैट पर मीडिया के आने पर रोक लगा दी है.
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले ही दिनों एकता कपूर ने भी यही फैसला लिया था. एकता कपूर के बाद मीडिया पर बैन लगाने वाला ये दूसरा प्रोडक्शन हाउस है.
जैसा कि लोगों को अपने पसंदीदा सीरियल के बारे में कोई न कोई जानकारी मीडिया के जरिये मिल जाती थी, लेकिन अब इस फैसले के बाद सीरियल के प्रशंसक काफी निराश होंगे.
टीवी पर इश्कबाज सीरियल के प्रशंसक काफी ज्यादा हैं. इस सीरियल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये सीरियल टीवी टीआरपी रेटिंग में काफी आगे भी है. कई अन्य धारावाहिकों के सेट पर मीडिया के बैन होने के बाद से इश्कबाज को काफी लोकप्रियता मिली थी.
इस शो के निर्माताओं ने ये फैसला इसलिए लिया ताकि सीरियल का अहम भाग प्रसारित होने से पहले लीक न हो सके, क्योंकि ऐसा होता है तो इससे शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ता है. अब इस बारे में लोगों का क्या रिएक्शन रहता है ये देखना दिलचस्प है. देखते हैं कि क्या लोग इस शो के निर्माताओं के इस कड़े फैसले को सही मानेंगे या नहीं.