टीवी ऐक्ट्रैस अपनी ऐक्टिंग और फैशन सेंस के लिए काफी लाइमलाइट में रहती हैं। छोटे परदे पर ये यंग ऐक्ट्रैस बोल्ड बहुओं का किरदार निभा कर फैंस के दिल पर राज करती हैं. टीवी की ये बहुएं किसी बौलीवुड ऐक्ट्रैसेस से कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर इन की जबरदस्त फैन फौलोइंग हैं.
ये टीवी ऐक्ट्रैसेस सीरियल्स में बोल्डनैस का तड़का लगाती हैं. इन यंग ऐक्ट्रैसेस के किरदार को इतने बेहतरीन अंदाज में दिखाया गया है जो बड़े उम्र के लोगों को भी जीवन का पाठ पढ़ाती हैं.
शादी के बाद क्यों लड़कियां सुनती हैं ताने
जब कोई लड़की किसी के घर की बहू बनती है, तो बिना किसी गलती के भी उसे ताने सुनाए जाते हैं, ऐसा लगता है कि उस की शादी सिर्फ खरीखोटी बातें सुनने के लिए ही की जाती हैं. समाज में ऐसे कई लोग होते हैं, जो अपनी बहुओं को दबा कर रखते हैं। कई बार इसी वजह से पतिपत्नी का रिश्ता भी टूट जाता है. वहीं जो महिलाएं अपने हक के लिए आवाज उठाती हैं, फिर भी उन्हें भलाबुरा कहा जाता है.
‘औरत होना मतलब कमजोर होना’ भारतीय समाज में अकसर लोगों की यही सोच होती है. महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं हैं. हर क्षेत्र में महिलाएं कंधे से कंधा मिला कर काम कर रही हैं.
किसी बहू को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उसे अपने हक के लिए कैसे लड़ना चाहिए या किसी दूसरे के साथ गलत हो रहा है, तो उस के लिए भी आवाज बुलंद करनी चाहिए. सीरियल्स में ये यंग ऐक्ट्रैसेस ने काफी बोल्ड किरदार निभाया है जो अपनी हक की लड़ाई खुद लड़ रही हैं. आइए, जानते हैं इन मशहूर किरदारों के बारे में :
झनक
टीआरपी लिस्ट में शामिल झनक दर्शकों का फेवरिट शो बना है. झनक के किरदार में हीबा नवाब फैंस का दिल जीत रही है. इस सीरियल के पहले भी हीबा ने कई शोज में काम किया है, लेकिन झनक के किरदार से ऐक्ट्रैस ज्यादा पौपुलर हो रही है.
इस शो में झनक अपने हक की लड़ाई खुद लड़ रही है. लोगों के दबाव में आ कर झनक और अनि की शादी होती है, लेकिन दोनों इस शादी को नहीं मानते हैं. अनि की फैमिली झनक को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. हालांकि झनक का पति उस का सपोर्ट करता है, लेकिन अपने परिवार के सामने वह खुल कर सामने नहीं आता.
इसी बीच झनक और अनि दोनों एकदूसरे से प्यार करने लगते हैं और वे इंटिमेट भी होते हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि झनक अनिरूद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है, लेकिन अनि इनकार कर देता है कि वह उस का बच्चा नहीं है.
इन दिनों शो में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है, झनक अपने बच्चे के हक के लिए लड़ाई लड़ रही है. उस का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. वह बोस परिवार की बोलती बंद करते नजर आ रही है.
सई
धारावाहिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ सई का करिदार निभाने वाली भाविका शर्मा का बेबाक अंदाज घरघर में मशहूर है. कैसे वह बिना डरे अपनी बात रखती है, जो सही होता है, उसे साबित करने के लिए जीजान लगा देती है. वह अपनी हक के लिए किसी से भी लड़ सकती है, चाहे वह शख्स उस का पति ही क्यों न हो.
इस शो के दूसरे सीजन में दिखाया गया था कि वह आईएएस बनना चाहती थी. ईशान से शादी करने के बाद उस के ससुरालवालों ने कालेज जाने पर रोक लगा दी थी, लेकिन उस ने अपने लिए खुद आवाज उठाई और यहां तक कि कालेज की फीस देने के लिए भी सई ने किसी से भी मदद नहीं ली. पार्ट टाइम जौब कर के वह अपनी पढ़ाई का खर्चा उठाना चाहती थी. फैंस ने इस सीजन में भाविका शर्मा के बेबाक अंदाज को काफी पसंद किया था.
अनुपमा
टीवी का सब से पौपुलर सीरियल अनुपमा टीआरपी के टौप लिस्ट में शामिल है. ऐक्ट्रैस रुपाली गांगुली ने अनुपमा के किरदार को बखूबी निभाया है. उन्होंने इस शो में 4 बच्चों की मां के रोल में गजब की ऐक्टिंग की है. 4 बच्चों की मां होने के बाद भी अपने सपने को कैसे पूरा किया जाता है, यह अनुपमा काफी बोल्ड अंदाज में बता रही है.
डरीसहमी रहने वाली अनुपमा एक बोल्ड महिला बनती है, अपने सपने और अपनी हक की लड़ाई खुद लड़ती है. यहां तक कि वह दूसरों के लिए भी आवाज उठाती है। अपनी ही सौतन काव्या का साथ देती है और उस का हक भी दिलवाती है.
इन टीवी सीरियल्स में ये ऐक्ट्रैसेस बहुओं के किरदार में आज की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं.