कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच पार्थ समथान संग सीरियल 'कैसी ये यारियां' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नीति टेलर ने शादी कर ली हैं. 'इश्कबाज' एक्ट्रेस नीति टेलर की बीते साल जहां सगाई की फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थीं तो वहीं अब अचानक हुई बौयफ्रेंड परीक्षित बावा संग शादी की खबरों ने एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. आइए आपको दिखाते हैं नीति टेलर की शादी की फोटोज...

पोस्ट के जरिए दी जानकारी

जहां नीति टेलर और परीक्षित बावा अक्टूबर के महीने में शादी करने का फैसला लिया था, जिसकी बात उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताई थीं. लेकिन अब नीति टेलर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की अपनी शादी की फोटोज से फैंस को सरप्राइज दे दिया है. नीति टेलर ने परीक्षित बावा संग शादी की अपनी फोटो शेयर करते हुए शादी की जानकारी दी है.

 

View this post on Instagram

 

Once in a lifetime you meet someone who changes Everything❤️ #partitayles Outfit- @payalkeyalofficial Jewellery- @purabpaschim

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...