रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में इन दिनों एजाज खान सुर्खियों में छाए हुए हैं. जहां एजाज खान और कविता कौशिक की दोस्ती को लेकर फैंस हैरान हैं तो वहीं कैप्टन बनने के बाद एजाज खान के बदले रूप से सेलेब्स गुस्से में हैं. बीते एपिसोड में निक्की तम्बोली, कैप्टन एजाज खान के अंडर गारमेंट्स धोती नजर आईं थीं. लेकिन अब बिग बौस का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और गौहर खान ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

कैप्टनसी का फायदा उठाते नजर आए एजाज

कैप्टनसी जीतने के बाद से एजाज खान घरवालों पर अपना हुक्म चलाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं. बीते एपिसोड में भी उनका यही रुप देखने को मिला है. दरअसल, बीते एपिसोड में एजाज खान जहां अपनी दोस्त निक्की तम्बोली से अपने अंडरगारमेंट्स धुलवाते नजर आए तो वहीं वह उनपर जमकर दादागिरी दिखाते भी नजर आए थे, जिस पर घर के बाकी सदस्य के साथ-साथ पवित्रा पुनिया ने भी एजाज खान के इस फैसले को गलत बताया था. वहीं अब घर से बाहर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स का भी रिएक्शन देखने को मिल रहा है. दरअसल, काम्या पंजाबी और गौहर खान जैसे सितारे सोशल मीडिया पर एजाज खान की जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: कविता और एजाज की लड़ाई पर सलमान को आया गुस्सा, औडियंस ने कही ये बात

काम्या और गौहर ने लगाई लताड़

एजाज के कैप्टनसी को लेकर इस बिहेवियर को देखते हुए काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘क्या… घर के कैप्टन ने एक लड़की से अपने अंडरगारमेंट्स धुलवाए हैं? क्या मैंने सही सुना है? ये बात जानकर मैं बहुत हैरान हूं.’ वहीं लगातार ट्वीट करते हुए काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘कविता कौशिक तुम्हारा गुस्सा बिल्कुल जायज है. पावर मिलते ही ये आदमी पागल हो गया है. अब मुझे समझ आ रहा है कि क्यों तुम इस अपना दोस्त मानने से इनकार कर रही हो.’ साथ ही यह भी लिखा कि ‘क्या मजाक है ये? एजाज खान ने निक्की से अंडरवेयर धुलवाया है. उसने घरवालों के सामने निक्की तम्बोली की इमेज खराब करने की कोशिश की है. चलो धुलवाया नहीं लेकिन सुखवाया तो है. ये बहुत बड़ी बात है.’ वहीं गौहर खान ने भी एजाज खान की कैप्टेंसी पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा, ‘कैप्टन केवल एक कैप्टन होता है. उसे तानाशाही नहीं करनी चाहिए.’

बता दें, बीते एपिसोड में कविता कौशिक और निशांत मलकानी का एलिमनेशन हो गया है, जिसके चलते वह शो जीतने की रेस से बाहर हो गए हैं. हालांकि अब शो में कुछ और नए सदस्यों की एंट्री होने वाली है, जिसमें जैस्मीन भसीन के खास दोस्त एली गोनी का नाम भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- बा के लिए क्या वनराज को माफ कर देगी ‘अनुपमा’? जाने क्या होगा आने वाला ट्विस्ट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...