बिग बौस 14 का फिनाले हो चुका है. जहां शो की विनर रुबीना दिलैक और दूसरे कंटेस्टेंट अपने वेकेशन की तैयारी कर चुके हैं तो वहीं फाइनलिस्ट रह चुकीं राखी सावंत इन दिनों अपनी मां के साथ समय बिता रही हैं. हाल ही में राखी सावंत ने अपनी बीमार मां की फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने फैंस से अपनी मां की सलामती की प्रार्थना करने को भी कहा है. इसी बीच एक्ट्रेस काम्या पंजाबी सहित कई सेलेब्स का रिएक्शन सामने आया है.

फिनाले के बाद शेयर की फोटो

बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले के दिन 14 लाख रुपये की बड़ी रकम लेकर शो को अलविदा कहने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अब सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी बीमार मां की एक फोटो शेयर करते हुए प्रार्थना करने को कहा है. इसी के साथ राखी सावंत ने कैप्शन में लिखा, ‘प्लीज मेरी मां के लिए प्रार्थना करें. वो कैंसर के इलाज से गुजर रही है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सामने आएगी काव्या की असलियत! आएगा नया ट्विस्ट

सेलेब्स ने दिया ये रिएक्शन

राखी सावंत के इस पोस्ट के बाद जहां फैंस उन्हें दिलासा दे रहे हैं तो वहीं टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी अपना रिएक्शन देते हुए कहा, ‘तुमने बहुत सही किया राखी. बिग बॉस 14 के फिनाले के बाद तुम्हारा पहला पोस्ट देखने के बाद मेरे पास शब्द नहीं है. जिसने कुछ महीनों तक पूरे वर्ल्ड को खूब एंटरटेन किया, वो इस दौर से गुजर रही है. कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. कोई तुझसे क्या मुकाबला करेगा राखी, तू तो सबसे ऊपर सबसे अनोखी निकली. तुम अपनी जिंदगी में एक विनर हो.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by salil arunkumar sand (@salilsand)

14 लाख लेने पर कही थी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

एक इंटरव्यू में राखी ने शो में 14 लाख रुपए लेने की बात को लेकर कहा था कि मुझे मां के इलाज और कीमोथेरेपी के लिए पैसे की जरूरत थी. मेरी मां से बड़ी कोई चीज़ नहीं है, यहां तक कि ट्रॉफी भी नहीं है. मेरे लिए दर्शकों का प्यार और मेरे लिए सलमान खान का ब्रेसलेट का एक ट्रॉफी जैसा है.’

ये भी पढ़ें- पांच साल बाद टीवी पर वापसी करेंगे रोनित रॉय, पढ़ें खबर

बता दें, बिग बौस 14 में राखी ने एंटरटेनमेंट से सभी का दिल जीता था. हालांकि कई बार उन्हें लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन फिर भी फैंस को एंटरटेन करने के लिए राखी सावंत ने कोई कसर नही छोड़ी और इसकी तारीफ खुद सलमान खान भी कर चुके हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...