बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में सीबीआई जांच शुरू कर दी गई है, जिसके बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की मुसीबतें बढ़ गई है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक और एक्स-मैनेजर श्रुति मोदी से एक्टर के सिलसिले में कईं घंटे पूछताछ कर रही है. इस बीच रिया ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष सामने रखते हुए सुशांत सिंह राजपूत के कुछ सामान और पुरानी चैट्स की फोटोज शेयर की हैं, जिसके लेकर जहां फैंस गुस्से में हैं तो सितारे भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
रिया चक्रवर्ती ने शेयर की फोटोज
बीते दिनों रिया ने सुशांत की डायरी से एक पेज और सुशांत के सिपर की फोटोज के साथ कुछ व्हाट्सएप चैट को भी शेयर किया है, जिसमें दिवंगत एक्टर अपनी बहन प्रियंका के बारे में चिंता व्यक्त की थी. वहीं इन सब चीजों पर रिएक्शन देते हुए टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस अदाकारा काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) ने रिया चक्रवर्ती से पूछा है कि इस सब से वो क्या साबित करना चाहती है?
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के बीच मां बनीं ये टीवी एक्ट्रेस, शेयर किया एक्सपीरियंस
काम्या ने किया ये सवाल
What is she trying to prove with this? Bhai behen meh jhagde hote rehte hai koi badi baat nahi hai… n most imp he was staying with you n not his sister.. all the credit cards were used by you, not his sister!!! #chorkidaadhimehtinka #JusticeForSushantSinghRajput #rheakireality https://t.co/SYxEhd5gyH
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) August 9, 2020
काम्या पंजाबी ने रिया चक्रवर्ती के इस खबर पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘वह इस बात से क्या साबित करने की कोशिश कर रही है? भाई बहन मे झगड़े होते हैं कोई बड़ी बात नहीं है. सबसे अहम बात यह है कि वो तुम्हारे साथ रह रहा था ना की अपनी बहन के साथ. सभी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तुम करती थीं, उसकी बहन नहीं !!!’ वहीं इससे पहले काम्या ने एक और ट्वीट शेयर करते हुए रिया पर एक चुटकी लेते हुए कहा था, ‘जसका सिपर था उसे ही संभाल कर रख लेती.’
Jiska sipper tha usse hi sambhal kar rakh leti….!!!! #SSRMurderCase #JusticeForSushant #Warriors4SSR
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) August 8, 2020
बता दें, बीते दिनों लगभग 18 घंटे तक ईडी की टीम ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक से पूछताछ की और रविवार को सुबह लगभग 6.40 बजे ईडी कार्यालय से छोड़ दिया गया. वहीं रिया से भी कई घंटे पूछताछ की गई, जिसमें बताया जा रहा है कि वह पूछताछ में सहयोग नही कर रही हैं.
Friends, #RheaChakraborty had visited the ED office in Suved Lohia’s car. Suved Lohia is a very close friend of #SalmanKhan . Why is Suhaid Lohia dropping Rhea to ED office? In who’s appartment was Rhea hiding from past 55 days? #JusticeForSushantSinghRajput
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) August 10, 2020
जबकि जांच एजेंसी सुशांत सिंह राजपूत, रिया और शौविक की प्रॉपर्टीज के साथ-साथ मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल के लिए बैंक खाते के लेनदेन पर भी गौर कर रही है, जिसके तहत ईडी ने 10 अगस्त को एक बार फिर रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है.
ये भी पढ़ें- 40 की उम्र में इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, मरने से पहले किया था ये काम