Lockdown के बीच बौलीवुड और टीवी सितारे अपने फैंस से सोशलमीडिया के जरिए बाते कर रहे हैं. वहीं इस स्टार्स में सेंस ऑफ ह्यूमर और हाजिरजवाबी के लिए पौपुलर कौमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नाम भी जुड़ गया है. कपिल शर्मा ने ट्विटर पर #AskKapil सेशन के जरिए अपने फैंस से बात की, लेकिन इसी बीच कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक फैन को दिया मजेदार जवाब वायरल हो गया. आइए आपको दिखाते हैं क्या है पूरा मामला…

फैन ने किया ये कमेंट


लॉकडाउन के चलते कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने घर पर हैं और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ इंटरेक्शन करने का फैसला लिया था, जिसके बीच एक फैन ने #AskKapil सेशन के दौरान एक फैन ने कपिल शर्मा से पूछा कि आजकल उन्हें गुस्सा क्यों नहीं आता है? और लिखा है कि, ‘भाई आजकल मजा नहीं आ रहा…ट्विटर पर आप गुस्से में इधर-ऊधर नहीं निकल रहे…काफी टाइम हो गया…’

 

View this post on Instagram

 

Jai mata di 🙏 #ashtami #kanjakpoojan #daddysgirl #anayra #daughter 😍 #3monthsold #gratitude 🙏 🧿

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

ये भी पढ़ें- Controversy: Rashami Desai के आरोपों पर भड़के Arhaan Khan, कही ये बात

कपिल शर्मा का मजेदार जवाब हुआ वायरल


अपने इस फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने लिखा है कि, ‘वाह…तमाशा देखने वालों में से हो आप?’ सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ये हाजिरजवाबी उनके फैंस को काफी पसंद आई, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस उनके शो का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है, जिसकी शूटिंग लॉकडाउन के कारण बंद है.

 

View this post on Instagram

 

Meet our piece of heart “Anayra Sharma” ❤️ 🙏 #gratitude

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

बता दें, पौपुलर कौमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) खुलासा कर चुके हैं कि वह डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं, जिसके कारण वह अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते थे. वहीं यह भी कहा कि वह इसके चलते शो करने और स्टेज पर परफौर्म करने में भी हिचकिचाते थे. लेकिन अब उनकी लाइफ में वाइफ गिन्नी चथरथ के आने से वह इससे उभर चुके हैं. वहीं उनकी बेटी के आने से वह बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें- Paras Chhabra को दामाद बनाने की बात पर बोलीं Mahira Sharma की मां, कही ये बात

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...