टीवी के पौपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस के बीच पौपुलर कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा ने बीते दिन अपनी बेटी अनायरा के साथ पहला डॉटर्स डे सेलिब्रेट किया. खास मौके पर कपिल शर्मा ने अपनी बेटी के साथ एक फोटो शेयर की, जो देखते ही देखते सोशलमीडिया पर वायरल हो गई. आइए आपको दिखाते हैं कपिल शर्मा की वायरल फोटोज…
फोटो में दिखी बेटी की झलक
बेटी के साथ फोटोज को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा है, ‘शुक्रिया, हमारी जिंदगी और भी ज्याद खूबसूरत बनाने के लिए मेरी लाडो.’ वहीं शेयर की गई एक फोटो की बात करें तो कपिल शर्मा की बेटी बेबी अनायरा स्टाइलिश बेबी ग्लासेस में बेहद क्यूट लग रही हैं. कपिल शर्मा के इन फोटोज को शेयर करने के कुछ ही घंटों में सोशलमीडिया पर वायरल हो गई है.
ये भी पढ़ें- इमोशनल पोस्ट लिखकर ‘ये रिश्ता…’ के ‘कायरव’ ने शो को कहा अलविदा, पढ़ें खबर
स्टार्स कर रहे हैं कमेंट
View this post on Instagram
Jai mata di 🙏 #ashtami #kanjakpoojan #daddysgirl #anayra #daughter 😍 #3monthsold #gratitude 🙏 🧿
कपिल शर्मा की बेटी के साथ इन फोटोज को जहां फैंस काफी पसंद कर रहे हैं तो वहीं टाइगर श्रॉफ से लेकर हिना खान, सलीम मर्चेंट, माही विज, बी प्राक जैसे धुरंधरों सेलेब्स भी इन फोटोज पर बेहद प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं.
बेटी के साथ करते हैं फोटोज शेयर
कपिल शर्मा अपनी बेटी अनायरा पर जमकर प्यार लुटाते हैं. इसी के चलते वह अक्सर सोशलमीडिया पर बेटी संग फोटोज शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 3000 एपिसोड्स पूरे, इमोशनल हुए ‘जेठालाल’
बता दें, 9 महीने की हो चुकी बेटी अनायरा कपिल शर्मा के लिए काफी लकी हैं. कपिल शर्मा और गिन्नी चतऱथ के घर पर बेबी अनायरा ने दिसंबर 2019 में कदम रखा था, जिसके बाद उनकी पौपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी. वहीं उनके शो ने भी धमाकेदार रिकार्ड बनाए थे.