टेलीविजन के कौमेडी किंग यानी कपिल शर्मा के घर जहां एक तरफ नया मेहमान आने वाला है तो वहीं उनके गले एक मुसीबत पड़ गई है. मामला उनके पौपुलर शो से जुड़ा हुआ है. कपिल इससे पहले भी अपने शो के चलते सुर्खियों में आ गए थे, लेकिन इस बार उनकी कौमेडी ही उन पर भारी पड़ गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
अर्चना पूरण सिंह पर कौमेडी पड़ी भारी
कपिल के शो में बतौर जज नजर आ रहीं अर्चना पूरन सिंह के शो से जुड़ जाने के बाद कपिल शर्मा लगभग हर एक एपिसोड में ही उन पर कटाक्ष करते और उनका मजाक उड़ाते नजर आ जाते हैं. शुरूआत में तो फैंस ने यह सब एन्जौय किया लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फैंस को कपिल की ये कौमेडी पसंद नही आ रही.
#pagalpanti part 4 ?? don’t miss it tonight with @AnilKapoor @TheJohnAbraham @ArshadWarsi @PulkitSamrat @UrvashiRautela @kriti_official @BazmeeAnees #TheKapilSharmaShow #TKSS pic.twitter.com/alEpGhETel
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 17, 2019
ये भी पढे़ं- एरिका से ब्रेकअप की खबरों पर बोले पार्थ समथान, अनबन को लेकर कही ये बात
फैंस ने ऐसे किया ट्रोल
Dear @KapilSharmaK9 & Team (@kikusharda, @Krushna_KAS) it’s a humble request please stop making disgusting fun of @apshaha #Archanapuransingh . Give her some respect, she is the Judge, not a character in the show. Comedy is OK. But insulting, demeaning over her physique, not OK.
— Dusmanta Kumar Sahu (@Dusmant10) November 21, 2019
ट्विटर पर कई सारे लोगों ने कपिल शर्मा को अर्चना पूरन सिंह का मजाक ना उड़ाने की हिदायत दी और कहा कि अब यह अच्छा नहीं लगता है. अर्चना पूरन सिंह उनसे बड़ी हैं और उन्हें उनका सम्मान करना चाहिए.
फैंस ने कही ये बात
Dear @KapilSharmaK9 it’s a humble request please give some respect to @apshaha #ArchanaPuranSingh I know its comedy but the way u comment on her it looks so bad मन ऊठ जाता है please it’s a request I don’t think she gets paid to listen your insults @SonyTV
— Rohit H Mukkawar (@mukkawarrocks) November 11, 2019
एक फैन ने कपिल शर्मा को बहुत ही शालीनता से कहा है कि, ‘डियर कपिल शर्मा मैं आपसे एक प्रार्थना करना चाहता हूं कि आप अर्चना पूरन सिंह को थोड़ी इज्जत देना सीख लें. मैं जानता हूं कि आप मजाक करते हैं लेकिन यह बहुत ही खराब लगता है. मुझे नहीं लगता है कि उन्हें आपकी बातें सुनने के लिए पैसे मिलते हैं.’
पहले भी हो चुकी है कौंट्रवर्सी
Arshad bhai love u
apne mahaul bana diya ? always a fan ? https://t.co/lOrNqUVuYq
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 16, 2019
कपिल शर्मा के इससे पहले वाले शो में भी कास्ट से झगड़े के चलते पिछला शो बंद हो गया था, जिसके बाद नए शो में नवजोत सिंह सिद्दू के शो छोड़ने के चलते भी कपिल सुर्खियों में आ गए थे.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों ट्रोल हुईं काम्या पंजाबी, ट्रोलर्स ने बेटी के लिए कही ये बात