टीवी के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में लौकडाउन के बाद से नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरह नायरा के डबल रोल ड्रामे ने फैंस को एंटरटेन किया तो वहीं सीता के किरदार को गुस्सा दिलाने का काम किया. लेकिन अब हाल ही में शो के नए प्रोमो वे फैंस को हिला कर रख दिया है. आइए आपको बताते हैं कि क्या है नए प्रोमो में खास…

कार्तिक की बढ़ेगी जिम्मेदारी

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें कार्तिक अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाता हुआ नजर आने वाला है. दरअसल, प्रोमो से साफ नजर आ रहा है कि अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक के पिता मेंटली रुप से डिस्टर्ब हो जाएंगे और एक छोटे बच्चे की तरह वो लोगों के सामने जिद भी करेंगे. ऐसे में कार्तिक अपने पिता का हाथ थामकर उनका हर एक कदम पर साथ देने वाला है.

ये भी पढ़ें- सलमान-माधुरी के लुक में दिखेंगे ‘कार्तिक-नायरा’, ऐसे होगी ‘गायू’ की गोद भराई

टीआरपी के चलते शो में आएगा नया ट्विस्ट

हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नाम टीआरपी लिस्ट में कहीं भी नहीं था, जिसके बाद शो के मेकर्स को अपकमिंग एपिसोड की कहानी में मेहनत कर रहे हैं. हालांकि शो में लौकडाउन की कहानी को फैंस ने काफी सपोर्ट किया था. वहीं पिछले दो हफ्ते की टीआरपी लिस्ट की बात करें तो पौराणिक शोज के साथ-साथ ‘कुंडली भाग्य’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे सीरियल्स टॉप 5 लिस्ट में अपनी जगह आसानी से बनाई है.

बता दें, हाल ही में गायू की गोदभराई की फोटोज वायरल हुई थी, जिसमें नायरा और कार्तिक मस्ती और रोमांस करते नजर आए थे. वहीं इस सेलिब्रेशन में नायरा कार्तिक का लुक सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन से इंस्पायर था, जिसे फैंस ने काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मान ही नहीं सकती कि डिप्रेशन में थे सुशांत’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...