सीरियल अनुपमा में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, शो में जहां किंजल को वनराज की नौकरी मिलने से सभी परेशान हैं. तो वहीं काव्या इस प्रौब्लम का फायदा उठाकर वनराज को अपनी तरफ करने में जुट गई है. वहीं अब आने वाले एपिसोड में काव्या की ये चाल कामयाब होने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा आगे…

परितोष करता है किंजल को ब्लैकमेल

वनराज की पोस्ट पर किंजल को नौकरी मिलने के बाद से सभी घरवाले किंजल को जौब छोड़ने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. लेकिन अनुपमा किंजल का पूरा साथ दे रही है. हालांकि किंजल की इस नौकरी से नाखुश परितोष किंजल को ब्लैकमेल करते है कि वह नौकरी छोड़ दे वरना वह उसकी मां राखी के कोचिंग सेंटर में नौकरी करेगा. पर किंजल अपने फैसले पर टिकी रहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by special.khabri 🧿 (@special.khabri)

ये भी पढ़ें- दोबारा पिता बने Kapil Sharma, वाइफ ने दिया बेटे को जन्म

वनराज को भड़काती है काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love_u_anupma)

वनराज को अनुपमा से दूर करने के लिए काव्या नई चाल चलने लगी है, जिसके चलते काव्या, वनराज से कहती है कि औफिस मे उसकी पोस्ट पर वेकेंसी होने की बात केवल अनुपमा को पता थी, जिसका फायदा उसने किंजल को नौकरी देकर उठाया है. वहीं काव्या, अनुपमा से कहेगी कि वनराज की पोस्ट पर किंजल का आना कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि उसकी एक सोची समझी चाल थी, जिसका जवाब देते हुए अनुपमा कहती है उसे जो सोचना है सोच ले.

काव्या का प्लान होगा कामयाब

अनुपमा के तलाक की खबर से नाराज वनराज, काव्या की हर बात पर भरोसा करता नजर आ रहा है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल अपने औफिस में अनुपमा को ले जाकर अपनी कुर्सी पर बैठाएगी, जिसे देखकर वनराज भड़क जाएगा. वहीं काव्या भी इस बात को आगे बढ़ाकर वनराज के कान भरेगी. जिसके चलते वनराज कहेगा कि 25 सालों में वह अनुपमा का असली चेहरा नही पहचान पाया. हालांकि काव्या भी किंजल को कदम कदम पर बेइज्जत करने के लिए उसके औफिस में नई चाले चलती हुई नजर आने वाली है.

ये भी पढ़ें- वनराज को भड़काएगी काव्या तो राखी का प्लान होगा कामयाब, अब क्या करेगी अनुपमा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...