स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां वनराज और अनुज आमने सामने आ गए हैं तो वहीं अनुपमा के सपनों की उड़ान पर परिवार का दबाव आ खड़ा हुआ है, जिसके चलते अब सीरियल की कहानी में कई नए मोड़ आने वाले हैं.

अनुज ने दी अनुपमा को हिम्मत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamastar (@anupamaastar)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा की जिंदगी के सबसे बड़े दिन पर वनराज, अनुज की बेइज्जती करता है. साथ ही वह अनुपमा और अनुज के रिश्ते को लेकर सवाल भी उठाता है, जिससे अनुपमा टूट जाती है वहीं अनुज उसे संभालता है. इसके साथ ही वह अनुपमा को समझाता है कि अब वह घुट-घुट कर जीना बंद कर दे और शाह हाउस से निकलकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करे.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: जैस्मिन के सामने आएगा कैंडी का सच, क्या तेजो को कर देगी घरवालों से दूर?

बा करेगी वनराज को सपोर्ट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज के कारण अनुपमा हिम्मत करके वनराज के खिलाफ खड़ी नजर आएगी दरअसल, बापूजी वनराज को अनुपमा से माफी मांगने के लिए कहते हैं. लेकिन बा अपने बेटे की साइड लेते हुए उससे माफी नहीं मांगने की बजाय अनुपमा को वनराज से माफी मांगने के लिए कहेगी. साथ ही उसे अनुज के साथ काम भी छोड़ने के लिए कहेगी. इसी के साथ अनुपमा को धमकी देते हुए बा कहेगी कि अगर उसने अनुज के साथ अपना काम नहीं छोड़ा तो वह उसे धक्के मार कर शाह हाउस से बाहर निकाल देगी.

ये भी पढ़ें- वनराज के इल्जाम से टूटा अनुज, Anupama से कहेगा शाह हाउस छोड़ने की बात

वनराज को सबक सिखाएगी अनुपमा

दूसरी तरफ अनुपमा हिम्मत करके वनराज से कहेगी कि अब वह उससे वो नहीं डरती, जिसे सुनते ही वनराज उसे थप्पड़ मारने की कोशिश करेगा. लेकिन अनुपमा उसे धक्का मार देगी, जिसके कारण वह नीचे गिर जाएगा. वहीं अनुपमा का ये बदला रुप देखकर बा और काव्या समेत पूरा परिवार हैरान रह जाएगा.

काव्या को आएगा गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RG’S AYESHA💎 (@anupamacafe)


अनुज से जलन के कारण वनराज का बदला रुप देखकर काव्या अपना आपा खो बैठेगी. वहीं पूरे परिवार के सामने खरी खोटी सुनाएगी, जिसे सुनकर बा एक बार फिर अनुपमा को कहेगी कि मर्द और औरत कभी दोस्त नहीं हो सकते.

ये भी पढ़ें- Ramayana के रावण Arvind Trivedi ने कहा दुनिया को अलविदा तो ‘लक्ष्मण’ और ‘सीता’ ने दी श्रद्धांजलि

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...