रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर बना हुआ है. हालांकि मेकर्स सीरियल में और भी कई धमाकेदार ट्विस्ट लाने के लिए तैयार है. दरअसल, जहां अनुज (Gaurav Khanna) की लाइफ में नई हसीना की एंट्री होने वाली है तो वहीं काव्या (Madalsa Sharma) की अनुपमा को लेकर जलन बढ़ने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा अनुपमा में आगे (Anupamaa Latest Episode)…
अनुपमा की होगी बेइज्जती
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की शाह परिवार में एंट्री काव्या को खलती नजर आएगी. वहीं शाह फैमिली की फोटो में वनराज, अनुपमा को साथ आने के लिए कहेगा, जिसे देखकर काव्या का गुस्सा बढ़ जाएगा और वह अनुपमा को खींचकर फोटो खिचवानें से हटवा देगी. काव्या अनुपमा से कहेगी कि तोषू की शादी में वह घरवाली थी और अनुपमा बाहर वाली और अब वह घरवाली है और वह बाहरवाली तो उसे शाह हाउस में रहने का कोई हक नहीं है. वहीं अनुपमा के लिए काव्या का ये बरताव देखकर वनराज और अनुज दोनों गुस्से में नजर आएंगे और काव्या को खरी खोटी सुनाएंगे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Imlie Promo: इमली को तलाक देगा आदित्य, पूरा होगा मालिनी का सपना
शो में होगी नई एंट्री
View this post on Instagram
खबरों की मानें तो सीरियल अनुपमा में नई एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है, जो अनुज की एक्स गर्लफ्रैंड के किरदार में नजर आएगी. हालांकि वह अनुपमा को उसके प्यार का एहसास करवाने वाली है, जिसके चलते सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट आएगा.
पाखी की बात सुनकर हैरान हुआ शाह परिवार
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि बा के कहने पर अनुज और जीके शाह हाउस आते हैं. जहां बा और वनराज उनसे माफी मांगते हैं, जिसे देखकर अनुपमा बेहद खुश होती है. वहीं बापूजी तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या करें गाने पर डांस करते हुए नजर आते हैं. वहीं अनुपमा के साथ अनुज डांस करने का सपना देखता है. दूसरी तरफ पाखी सभी को शादी न करने का फैसला सुनाती है, जिसे सुनकर पूरा परिवार हैरान हो जाता है.
ये भी पढ़ें- वनराज-काव्या की शादी पर ताना मारेगी पाखी, Anupama समेत हैरान होगा शाह परिवार