स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते सीरियल की कहानी दर्शकों को बेहद मजा आ रहा है. जल्द ही अनुपमा (Rupali Ganguly) के घर छोड़ने के फैसले से फैंस जहां खुश हैं तो वहीं वह जानना चाहते हैं कि परिवार के लिए जान तक देने वाली अनुपमा आखिर क्यों घर छोड़ने का फैसला करेगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा-अनुज का हुआ एक्सीडेंट

अब तक आपने देखा कि अहमदाबाद से दूर अनुज  (Gaurav Khanna) और अनुपमा मीटिंग में जाते हैं. जहां पर रास्ते में दोनों मंदिर जाते हैं. इस दौरान जहां अनुपमा, अनुज से शादी का सवाल करती है तो वहीं अनुज उससे दोबारा शादी करने की बात कहता नजर आता है और बताता है कि उसका रिलेशनशिप तो था लेकिन उसमें प्यार नहीं था, जिसके कारण उसने शादी नहीं की. इसी बीच तेज बारिश में दोनों का एक्सीडेंट हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Anupama को दूसरी शादी के लिए कहेगा अनुज, एक्सीडेंट का शिकार होगें दोनों!

बारिश में भीगेंगे अनुज-अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा मंदिर से घर जाने के लिए निकलेंगे. जहां तेज बारिश और तूफान आ जाएगा, जिसके कारण अनुपमा-अनुज का एक्सीडेंट हो जाएगा. लेकिन दोनों बच जाएंगे पर उनकी कार खराब हो जाएगी और दोनों बारिश में भीगकर मदद के लिए दौड़ेगे. इसी के चलते अनुपमा टाइम पर घर नहीं पहुंचेगी और पूरा शाह परिवार परेशान नजर आएगा.

वनराज को भड़काएगी काव्या

दूसरी तरफ अनुपमा और अनुज को कुछ कौलेज के लोग मदद करेंगे और उन्हें अपने घर में जगह देंगे. वहीं कुछ लोग अनुपमा को बारिश में कपड़े बदलने के लिए भी देंगे, जिसके बाद दोनों गाने पर डांस करते नजर आएंगे. हालांकि अनुपमा परिवार को कौल करेगी. लेकिन फोन पर ढंग से बात नहीं हो पाएगी. लेकिन वनराज  (Sudhanshu Pandey) दोबारा उस नंबर पर कौल करेगा जहां एक लड़का वनराज से कहेगा कि अंकल आंटी बेडरुम में सोने चले गए हैं, जिसके बाद वनराज का पारा बढ़ जाएगा. वहीं काव्या  (Madalsa Sharma) आग में घी डालने का काम करते हुए वनराज और बा को भड़काएगी. इसी के कारण शाह परिवार में एक बार फिर बड़ा हंगामा होगा, जिसके बाद अनुपमा घर छोड़ने का फैसला करेगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: टास्क में हुआ कुछ ऐसा, तेजस्वी ही हालत देख करण हुए बेहाल किया ये काम!

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...