स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इस हफ्ते भी टीआरपी की लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. वहीं मेकर्स सीरियल की कहानी फैमिली ड्रामा को और भी नए ट्विस्ट देने के लिए तैयार हैं. सीरियल की बात करें तो अपकमिंग एपिसोड में पाखी के कारण शाह परिवार में जहां नया बवाल मचेगा तो वहीं अनुपमा औऱ वनराज के रिश्ते पर काव्या सवाल उठाती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

पाखी को पड़ा थप्पड़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

अब तक आपने देखा कि काव्या और पाखी, वनराज के कैफे में जाकर खाना बर्बाद कर देती हैं, जिसके चलते अनुपमा दोनों की क्लास लगाती नजर आती है. वहीं इस दौरान पाखी पर हाथ भी उठा देती है, जिसके कारण पाखी आगबबूला हो जाती है. वहीं काव्या को भी अनुपमा सबक सिखाती नजर आती है.

ये भी पढे़ं- सई के बैडरुम में अजिंक्य को देख खौला विराट का खून, पाखी ने लगाई आग

समर-परितोष में हुई लड़ाई

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि समर, पाखी को समझाने के लिए उसके कमरे में जाएगा. जहां वह उसे अनुपमा और वनराज से मांफी मांगने के लिए खींचता नजर आएगा. वहीं अचानक पाखी गिर जाएगी और तभी परितोष वहां आ जाएगा और उसे गलतफहमी होगी कि समर ने पाखी पर हाथ उठाया है, जिसके बाद दोनों भाइयों में बहस होती नजर आएगी.

राखी ने वनराज को भिखारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

दूसरी तरफ किंजल की मां राखी दवे , वनराज को रास्ते में पैम्पलेट बांटता देख भड़केगी और उसे भिखारी कहेगी. वहीं जवाब देते हुए कहेगा कि वहीं पर उसके पिता भी पैम्पलेट बांट रहे थे. तो राखी कहेगी कि अब उसने अपने पिता को भी भिखारी बना दिया, जिसके कारण वनराज गुस्से में नजर आएगा.

काव्या पर भड़केगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

वनराज औऱ अनुपमा की दोस्ती देखकर अपकमिंग एपिसोड में काव्या का गुस्सा फूटने वाला है. दरअसल, काव्या, अनुपमा और वनराज की दोस्ती देखकर दोनों पर बरसेगी, जिसका जवाब देते हुए अनुपमा कहेगी कि एक-लड़का और लड़की कभी दोस्त नही हो सकते. इसीलिए अगर तुम्हें या तुम्हारे पति वनराज को कोई प्रौब्लम है तो उसके कारोबार और घऱ से जा सकते हैं, जिसे सुनकर काव्या-वनराज हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता…’ में हुई रणवीर की मौत, सीरत-कार्तिक पर लगा ये बड़ा इल्जाम

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...