मॉडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री करिश्मा तन्ना टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से चर्चा में आई. उसे बचपन से कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण काम करना पसंद था. टीवी शो के अलावा उसने कन्नड़ फिल्म, रियलिटी शो,वेब सीरीज और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. कलर्स टीवी पर करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) शो खतरों के खिलाडी 10 चल रहा है, जिसमें वह एक कंटेस्टेंट है, ये शो अभी लॉक डाउन के चलते बंद है. स्पष्ट भाषी और हंसमुख करिश्मा इस लॉकडाउन में अपने परिवार, पेट्स, कुकिंग और वर्कआउट कर समय बिता रही है. पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.
सवाल- इस तरह के एडवेंचरस शो करना आपको कितना पसंद है? ऐसे शो करना कितना मुश्किल है?
निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ किसी भी एडवेंचर को करना मुश्किल नहीं, क्योंकि वे मानसिक सपोर्ट बहुत देते है और बहुत अधिक हौसला बढाते रहते है. शारीरिक जो मेहनत है, वह तो मुझे ही करना पड़ा. मैंने पहले इस शो को करने से कई बार मना किया था, पर अब लगा कि इसे कर लेना चाहिए और किया भी. बहुत अधिक समस्या नहीं आई. मुझे लगता है हर एक्टर को ऐसी शो करनी चाहिए, क्योंकि इसका मजा कुछ और ही होता है.
सवाल- किस बात से आपको डर लगता है?
मुझे शो के दौरान हर बात से डर लगा था, पर अब शूट कर लेने के बाद कोई डर नहीं लगता.
ये भी पढ़ें- Lockdown में Yeh Rishta की नायरा के लिए आया शादी का रिश्ता! देखिए फिर क्या हुआ
सवाल- टीवी, वेब सीरीज या फिल्मों में क्या अंतर महसूस करती है? ड्रीम क्या है?
टीवी पर एक शो और चरित्र काफी दिनों तक चलता है, जबकि वेब सीरीज में अलग-अलग भूमिका निभाने का मौका मिलता है. फिल्में भी वैसी ही होती है. किसी भी स्क्रिप्ट को चुनते समय मैं एक्टिंग के स्कोप को अधिक देखती हूं. मुझे अभिनेत्री रेखा की बायोग्राफी में काम करने की इच्छा है.
सवाल- फिटनेस पर आप कितना ध्यान देती है?
मैं हमेशा से ही फिटनेस पर अधिक ध्यान देती हूं. लॉक डाउन में योगा, वर्कआउट डेली कर रही हूं. मैं शारीरिक से अधिक मानसिक फिटनेस पर हमेशा से काम करती आई हूं. जब मैं खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रही थी तो मेरी मानसिक फिटनेस शारीरिक से बहुत कम थी. कीडेमकोडे के बीच में जब जाना, ऊँचाई से कूदना, पानी के अंदर जाना आदि करने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होने की बहुत जरुरत थी और ये मुझे मेडिटेशन और ब्रीदिंग तकनीक से ही मिला. पूरी शो के दौरान बहुत सारा एंग्जायटी था. हर दिन लगता था कि क्या होगा? कैसे कर पाऊँगी, पर कर लिया. हर दिन मन को स्ट्रोंग करना पड़ता था.
सवाल-फिटनेस पर हमारे देश में जागरूकता की कमी है, महिलाएं इस पर बहुत कम ध्यान देती है, आपकी राय क्या है?
हर आयु के व्यक्ति चाहे पुरुष हो या महिला फिटनेस पर काम करने की जरुरत है, ब्रीदिंग, योगा, वाकिंग आदि जो भी संभव हो, उसे करते रहना चाहिए. बॉडी को हिलाना बहुत जरुरी है. मैं गुजराती हूं और कोई डाइट फोलो नहीं करती, पर गेहूं, शुगर और डेयरी प्रोडक्ट्स नहीं खाती. इससे फिट रहती हूं.
सवाल-आपके यहां तक पहुंचने में परिवार का कितना योगदान रहा?
परिवार मेरे लिए बहुत महत्व रखता है. मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से हूं, जहां पैसों की अहमियत हमेशा समझाई जाती है. मेरी परवरिश बहुत ही साधारण तरीके से हुई है. यही वजह है कि एक एक्ट्रेस होकर मुझे अपने माइंड को शांत और स्थिर रखने में भी कोई समस्या नहीं आती. ये सब मुझे मेरे परिवार से मिला है. मेरी मां बहुत ही शांत प्रकृति की है, जबकि मेरा स्वभाव पिता की तरह थोड़ी हाइपर है. मेरे सभी शो को वे देखते और सराहते है.
सवाल-आप अपनी जर्नी से कितनी खुश है?
मैं हमेशा से ही एक महत्वाकांक्षी लड़की रही हूं और वह मुझे कैरियर में मिला भी. मेरी कैरियर को मैं एक सीढ़ी समझती हूं, जिसपर समय के साथ-साथ चढ़ती गयी, आगे जो भी होगा अच्छा ही होगा, ऐसा सोच मैं रखती हूं.
ये भी पढ़ें- #lockdown: Kumkum Bhagya एक्ट्रेस Shikha Singh ने दिखाया अपना बेबी बंप, Photos Viral
सवाल-लॉक डाउन में आपकी दिनचर्या क्या है?
मैं परिवार के साथ समय बिताने, डॉग के साथ खेलने , वर्कआउट करने और हमारे आसपास के लोगों की कुछ सेवा करने में लगी हूं.