मैडिकल की पढ़ाई अधूरी छोड़कर फैशन डिजाइनर बनने की चाह में कृतिका दिल्ली तो आ गईं, मगर उन को यह नहीं मालूम था कि अभिनय की ये रूपहली दुनिया उन का इंतजार कर रही है. अब अदाकारी का यह सफर उन को किस मुकाम तक ले जाएगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
मध्य प्रदेश के छोटे से कसबे की इस लड़की को बचपन से ही फैशन से बहुत लगाव था. बेटी के डाक्टर पापा चाहते थे कि उनकी लाडली भी डाक्टर बन कर उन का हौस्पिटल संभाले, पर कृतिका का मन तो कहीं और ही रमा था.
उन्हें डाक्टरी की पढ़ाई के लिए कोटा भेजा गया, लेकिन वे पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर फैशन डिजाइनर बनने दिल्ली आ गईं. निफ्ट में पढ़ाई करने के दौरान मौडलिंग का जो शौक उन्हें लगा, वो मुंबई आ कर बॉलीवुड इंडस्ट्री में पूरा हुआ. पढ़ाई के दौरान ही पहला शो ‘यहां के हम सिकंदर’ में काम कर चुकीं कृतिका ने ‘कितनी मुहब्बत है’ और ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ जैसे धारावाहिकों से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है. टीवी शोज के साथ ही उन्होंने कई शौर्ट फिल्में भी की हैं, लेकिन वे कभी छोटे परदे से वे अपना मोह नहीं तोड़ पाईं.
28 साल की कृतिका हमेशा अपनी ड्रैसिंग सैंस को ले कर पहचानी जाती हैं. इन दिनों वे निर्देशक निखिल सिन्हा के शो ‘चंद्रकांता’ में राजकुमारी चंद्रकांता का रोल कर रही हैं.
यहां पेश हैं शो के प्रमोशन के मौके पर उन से हुई दिलचस्प बातचीत के कुछ अंश :
कृतिका कहती है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वे यहां तक पहुंच पाएंगी. कृतिका बताती हैं कि- ‘‘मैं मध्यप्रदेश के एक छोटे से कसबे से हूं. मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं कभी ऐक्ट्रैस बनूंगी. मेरे पापा डाक्टर थे. मैं जब पढ़ाई के लिए दिल्ली आई तब मुझे सिर्फ यह पता था कि या तो मुझे डाक्टर बनना है या फिर फैशन डिजाइनर. ऐक्ट्रैस बनने के बारे में मैंने कभी सोचा ही नहीं था, लेकिन जब एनएसडी और कमानी में थिएटर देखती थी तब दिल में कहीं ऐक्टिंग करने की हूक उठती थी.