तेलगू फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मधुरिमा तुली ने फिल्म ‘बेबी’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनायीं. फिल्मों के अलावा वह टीवी धारावाहिकों और विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं. झारखण्ड के धनबाद की रहने वाली मधुरिमा को बचपन से ही अभिनय का शौक था. इसे पूरा करने के लिए वह मुंबई आईं और किशोर नामित कपूर के एक्टिंग क्लास में अभिनय की ट्रेनिंग लीं.

इसके बाद कई विज्ञापनों में काम करने के बाद उन्हें धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ में काम करने का अवसर मिला. यहीं से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनायी और एक के बाद एक प्रोजेक्ट में काम करने लगीं. पिछले 10 सालों से वह मुंबई में रहती है.

स्वभाव से शांत और हंसमुख मधुरिमा इस समय कलर्स टीवी की धारावाहिक ‘चन्द्रकांता’ में मुख्य भूमिका में काम कर रही हैं, उनसे मिलकर बात करना रोचक था, पेश है अंश.

इस शो में आने की वजह क्या है?

मुझे कोई अच्छी भूमिका फिल्मों या टीवी पर नहीं मिल रही थी. चंद्रकांता की कहानियां बचपन से ही पढ़ती आ रही हूं. कभी सोचा नहीं था कि कभी मैं ही इसमें चन्द्रकान्ता बनूंगी. ये एक फिल्म की तरह रोमांटिक स्टोरी है और शूटिंग भी वैसे ही हो रही है.

ये भूमिका आपसे कितना मेल खाती है?

काफी हद तक मुझसे मेल खाता है. वह स्ट्रॉन्ग और आत्मनिर्भर है. मैं भी वैसी ही हूं. ये लड़की अपनी शक्ति को नहीं जानती और लोगों को प्यार बांटती है. अपनी दुनिया में मस्त रहती है. रियल लाइफ में मैं इतनी मस्त नहीं, मैं थोड़ी सहमी हुई हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...