सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों काफी सुर्खियों में है. शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 अपने फिनाले के नजदीक आ रहा है. इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 में फैमिली वीक चल रहा है.
अब तक इस फैमिली वीक में अभिषेक मल्हान की मां, मनीषा रानी के पिता, जिया शंकर की मां, एल्विश यादव के पिता और पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट एंट्री ले चुके हैं. लेकिन, जब पूजा भट्ट के पिता फिल्ममेकर महेश भट्ट बिग बॉस हाउस में एंट्री करते हैं. इस दौरान वह बेबिका और मनीषा रानी पर खूब प्यार बरसाते है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसको लेकर महेश भट्ट ट्रोल्स के निशाने पर आ गए है.
महेश भट्ट ने फेरा बेबिका के हाथ पर हाथ
महेश भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 में पूजा भट्ट को सपोर्ट करने आए. इस दौरान उन्होंने एल्विश से लेकर बेबिका और मनीषा रानी की जमकर तारीफ की. वहीं सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है, जिसके कारण लोग सोशल मीडिया पर महेश भट्ट के खिलाफ अपशब्द लिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि महेश भट्ट घरवालों के साथ बैठे हैं और उनके बगल में बेबिका बैठी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि महेश बेबिका के हाथ पर हाथ फेर रहे हैं.
Man, he’s such a perv@rt, he should be ashamed.What is he doing on national television, acting shamelessly in front of your daughter
#AbhishekMalhan #FukraInsaan #BBOTT2 #BiggBossOTT2 #ManishaRani #MaheshBhatt #AbhishekIsTheBoss #ElvishYadav pic.twitter.com/au4Z8bEFqH
— ➢ Iᴍᴍᴏʀᴛᴀʟ 𝕏
(@SavageBoyBunty) August 1, 2023
महेश भट्ट हुए ट्रोल
इंटरनेट पर तेजी से यह वीडियो वायरल हो रहा है इस पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे है. लोग महेश भट्ट को खारी-खोटी सुना रहे है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यार, यह कितना विकृत व्यक्ति है, शर्म आनी चाहिए. यह राष्ट्रीय टेलीविजन पर क्या कर रहा है, अपनी बेटी के सामने बेशर्मी से व्यवहार कर रहा है.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “यार जब उसने एल्विश के लिए अच्छे शब्दों का इस्तेमाल किया था तो मुझे लगा कि यह उतना भी बुरा नहीं है. लेकिन यह बहुत ठरकी आदमी है.” एक और यूजर ने लिखा, “इसने कहा था कि यह मनीषा से अकेले में मिलना चाहता है.”
Yrrrr when he spoke some flowery words about elvish I started thinking that he is not that bad yaar but he is so tharki man….
— _BHUMI_
(@Sid_ki_Naaz_56) August 1, 2023