ऐंड टीवी पर आ रहे धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ में कौमेडी रोल करने वाली अंगूरी देवी यानी शिल्पा शिंदे कहती हैं कि कौमेडी करना बड़ा ही चुनौतीपूर्ण कार्य है और इस सीरियल की पटकथा कानपुर शहर की है, इसलिए मुझे वहां की भाषा बोलने में बड़ी कठिनाई हुई क्योंकि मैं महाराष्ट्रियन फैमिली से हूं. लेकिन मैं अपने राइटर, डायरैक्टर और प्रोड्यूसर को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने मेरी बहुत मदद की. इस सीरियल में अंगूरी का रोल पहले ऐक्ट्रैस रश्मि देसाई करने वाली थीं, लेकिन उन के मना करने के बाद मेरे डायरैक्टर ने रातोंरात मुझे इस रोल के लिए चुना.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...