बिग बॉस ओटीटी स्टार मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में वह तीसरे स्थान पर आई थी. वहीं मनीषा रानी के खास दोस्त अभिषेक मल्हान रनर अप रहे. बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव बनें. मनीषा रानी बीते दिन मंगलवार को, वह अपने दोस्त अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान को सरप्राइज कर दिया जब वह उससे मिलने अस्पताल गई. उन्होंने अपनी सरप्राइज विजिट का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है.
मनीषा रानी अस्पताल पहुंची अभिषेक से मिलने
अभिषेक मल्हान को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण बिग बॉस ओटीटी फिनाले से पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वायरल वीडियो में अभिषेक को मनीषा को गले लगाते और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. दोनों के बीच एक प्यारा सा रिश्ती हैं. जो वीडियो साफ-साफ दिख रहा है.
क्लिप शेयर करते हुए मनीषा ने लिखा, “बीबी ओटीटी सीजन 2 का हीरो. ओय तूने भले ही ट्रॉफी नहीं जीती हो. लेकिन तूने पूरे भारत का दिल जीता है और मेरे लिए तो तू हमेशा से ही विजेता रहा है.” और बिग बॉस ने मुझे बहुत कुछ दिया है. उसमे से खास तेरा जैसा दोस्त मिला मुझे. अगर इस सीजन में तू नहीं होता तो मेरी जर्नी बहुत मुश्किल होती शायद, और उम्मीद है कि हमारी दोस्ती हमेशा ऐसी ही रहेगी”.
View this post on Instagram
अभिषेक के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे
अभिषेक मल्हान के फैंस उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे और उनकी तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने लिखा था, “ट्रॉफी नहीं, दिल जीत लिया भाई (आपने ट्रॉफी नहीं बल्कि दिल जीत लिया)” एक अन्य ने लिखा, “आपने दिल जीत लिया मल्हान!” एक अन्य फैन ने टिप्पणी की, “आप हमारे दिलों में विजेता हैं.”
View this post on Instagram
अभिषेक ने शेयर किया वीडियो
बीते दिन अभिषेक मल्हान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए एक संदेश साझा किया और उन्हें उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. वीडियो में अभिषेक मल्हान को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “सबसे पहले वोट कराने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे पता है मैं ट्रॉफी नहीं लेके आ पाया, लेकिन आप लोगो का जो प्यार दिख रहा है, जो प्यार आप सब मुझे दे रहे हो, मैं भगवान की कसम खाता हूं, मुझे लगता नहीं मैं इतना लायक हूं… बहुत बहुत धन्यवाद पांडा गैंग, आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने वोट कारा. मैंने भले ही ट्रॉफी नहीं जीती हो, लेकिन मैं आपका प्यार देखता हूं. मुझे यकीन है कि मैं आप सभी के इतने प्यार का हकदार नहीं हूं. ”