Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी का कौमेडी सीरियल ‘तारक मेहता उल्टा चश्मा’ दर्शकों को खूब पसंद आता है. यह शो 16 साालों से लोगों को मनोरंजन करने में कामयाब रहा है. फैंस के बीच यह शो अपने किरदारों के नाम से भी फेमस है. कुछ दिनों पहले ही इस शो में गोली का किरदार निभाने वाले एक्टर कुश शाह ने शो को क्विट कर दिया. जिससे फैंस काफी निराश हुए. हालांकि इस कलाकार के अलावा भी कई कलाकारों ने इस शो को अलविदा कह दिया है. आइए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में, जिन्होंने इस शो को छोड़ दिया है.

WhatsApp Image 2024-08-30 at 4.25.27 PM

दिशा वकानी

दिशा वकानी यानी दया बेन कई सालों से इस शो में नजर नहीं आती है. उन्होंने 6 साल पहले ही मैटरनिटी लीव ली थी, लेकिन अब तक इस शो में उनकी वापसी नहीं हुई. हालांकि दयाबेन के इस शो में कमबैक को लेकर कई तरह की खबरें आईं. बाद में ये भी खबर आई कि दिशा वकानी ने इस शो को अलविदा कह दिया है.

दिशा वकानी इस किरदार से घरघर में पौपुलर हुईं. दया बेन का क्यूट अंदाज दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा. आज भी लोग इस किरदार को याद करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा वकानी अपनी फैमिली पर फोकस कर रही हैं.

राज अंदकत

‘तारक मेहता’ में इस कालाकार ने टप्पू का किरदार निभाया था. काफी समय से वह इस शो के हिस्सा नहीं है. अब ये कलाकार सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. वह अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. जब उन्होंने ये शो छोड़ा था तो काफी भावुक हो गए थे, इस सफर के बारे में राज ने बात करते हुए कहा था कि शो के साथ मेरी कई यादें जुड़ी हुई है. मैंने इस शो से बहुत कुछ कमाया है और मैंने कई उतारचढ़ाव भी देखे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक राज अनादकट ने इस शो के छोड़ने का कारण बताया कि वह अपने करियर में ग्रोथ चाहते थे इसलिए इस शो को छोड़ा. राज ने 5 सालों तक इस शो में काम किया है और 1000 से ज्यादा एपिसोड्स के हिस्सा रहे हैं.

शैलेश लोढ़ा

शैलेश लोढ़ा ने इस शो के छोड़ने की वजह खुल कर बताई. एक इंटरव्यू के अनुसार, एक्टर ने बताया कि उनके साथ कुछ पंगा हो गया था इस वजह से उन्हें इस शो को अलविदा कहना पड़ा. उनकी अनबन तारक मेहता के प्रोडयूसर असित मोदी के साथ हुई थी जिसके कारण शैलेश लोढ़ा ने इस शो को छोड़ दिया. शो में शैलेश की जगह किसी अन्य एक्टर ने ली है.

तारक मेहता के और कई कलाकारों ने इस शो को छोड़ दिया है. जिसमें सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता, मिस्टर सोढ़ी (गुरु चरण सिंह), जेनिफर मिस्त्री और कई एक्टर्स ने इस शो को अलविदा कह दिया. इस शो को छोड़ने का हर किसी की अलगअलग वजह है. हालांकि यह शो अब भी दर्शकों का दील जीत रहा है. लोगों के हंसाने में यह शो कामयाब रहा है.

तारक मेहता के प्रोडयूसर पर लगे कई गंभीर आरोप

इस शो के निर्माता असित कुमार मोदी पर कई आरोप लग चुके हैं. बीते साल ही जेनिफर मिस्त्री ने असित पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर ने बताया था कि उन्हें जानबूझकर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज ने होली के दिन देर रात तक रोक कर रखा था. इसके बाद सभी ने मिलकर उनके साथ बदतमिजी की थी. जिसके कारण वह काफी परेशान रहीं. हालांकि असित मोदी ने जेनिफर के इस इल्जाम पर उन्होंने सफाई भी दी थी. खबरों के अनुसार, इस केस में जेनिफर की जीत हुई.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...