रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो ने एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में अपने नंबर 1 की जगह हासिल कर ली है, साथ ही दर्शकों का भी खूब दिल जीत रहा है. लेकिन इन दिनों ‘अनुपमा‘ में कई एंगल एक साथ दिखाए जा रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या और वनराज की शादी टूटने की कगार पर है तो वहीं माया, अनुज से प्यार कर बैठी है और उसे पाने का मन बना चुकी है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि माया काव्या के सामने जाहिर करती है कि वह अनुज से प्यार करती है. यह बात काव्या को जरा भी पसंद नहीं आती और वह अनुपमा के गले लगकर रोने लगती है. लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

माया को नजरअंदाज करेगा अनुज

अनुपमा‘ में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के सामने छोटी तो माया को नजरअंदाज करेगी ही, वहीं जब अनुज भी ऑफिस से लौटेगा तो वह भी उसे जरा भी भाव नहीं देगा. अनुज की ये बातें देखकर माया उससे पूछ बैठेगी कि क्या वह उसको नजरअंदाज कर रहा है. इसपर अनुज कहेगा कि मेरी कोई गलती नहीं थी और मैं अपने काम में बिजी हूं. माया इसपर अनुज को ताना मारेगी कि गलती नहीं थी तो तुम अनुपमा को सच क्यों नहीं बता देते.

 

अनुपमा संग रोमांस में चूर होगा अनुज

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में दर्शकों को अनुपमा और अनुज का रोमांस भी देखने को मिलेगा. दरअसल, अनुज अपनी शर्ट लेकर अनुपमा के पास आएगा और उससे बटन टांकने के लिए कहेगा. अनुपमा उसे बताएगी कि वह बिजी है, इसपर माया बोल पड़ेगी कि वह शर्ट में बटन टाक देगी. लेकिन दोनों ही माया को मुंह पर मना कर देंगे. इतना ही नहीं, बटन टाकते वक्त अनुपमा और अनुज रोमांस में भी चूर होंगे, जिससे माया को जलन होगी.

अनुपमा की खातिर अपने करियर को कुर्बान करेगी काव्या

माया की बातों से काव्या पहले ही परेशान रहती है और वह अनुपमा को सच बताने का मौका देखती है. शिवरात्री की पूजा में माया काव्या को बताती है कि उसने भी व्रत रखता है, साथ ही वह उसे असाइनमेंट दिलाने का भी लालच देती है. लेकिन माना जा रहा है कि अपने करियर को कुर्बान करके इस बार काव्या अनुपमा का घर बचाएगी और सबके सामने माया नकाब उतार देगी.

 

शिवरात्री में माया को चांटा मारेगी अनुपमा

‘अनुपमा’ को लेकर यह भी खबर आ रही है कि माया का सच पता लगने के बाद अनुपमा उसे सबके सामने थप्पड़ मारेगी, जिस तरह उसने काव्या को तमाचा जड़ा था. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि माया का सच जानने के बाद अनुपमा का क्या रिएक्शन होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...