‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) इन दिनों अपनी मां से दूर हैं, लेकिन मदर्स डे के मौके पर वह अपनी मां को याद करना नहीं भूलीं. मोहेना (Mohena Kumari Singh) ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट से अपनी शादी की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रही है. वहीं इन फोटोज को देखकर लग रहा है कि मोहेना (Mohena Kumari Singh) को अपनी फैमिली की कितनी याद आ रही है. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना का अपनी मां के लिए लिखा इमोशनल मैसेज….

रीवा की राजकुमारी को आई मां की याद

 

View this post on Instagram

 

When words don’t matter. #ma

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने मदर्स डे (Mother’s Day) के मौके पर अपनी विदाई की मां के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें लग बहुत रो रही हैं.  साथ ही इन फोटोज को शेयर करते वक्त मोहेना ने अपनी मां के लिए लिखा, ‘जब शब्दों की जरुरत न हों…मां’.

ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी को ‘बीवी’ बोलता है ये फेमस TV एक्टर, क्या होगा मोहसिन खान का रिएक्शन?

सासू मां को भी मदर्स डे किया विश

मोहेना कुमारी सिंह ने अपनी मां ही नहीं, बल्कि अपनी सासू मां को भी मदर्स डे विश करते हुए एक लंबी पोस्ट लिखी. इस पोस्ट के साथ मोहेना ने अपनी सासू मां की तारीफ करते हुए लिखा है कि आखिर वो कैसे अपने बड़े से परिवार का ध्यान इतने अच्छे से रख लेती हैं.

मोहेना की सास के साथ है बेहद प्यारी बौंडिग

 

View this post on Instagram

 

Saas Bahu Saga 💛💚❤️

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

रीवा की राजकुमारी मोहेना कुमारी सिंह एक अच्छी बेटी ही नहीं बल्कि एक संस्कारी बहू भी है. वो हर वक्त अपनी सासू मां के साथ एक आदर्श बहू की तरह दिखती है. वहीं शादी को अभी कुछ ही महीने हुए है. लेकिन मोहिना कुमारी सिंह इतने कम वक्त में भी अपनी सासू मां की चहेती बन गई हैं और उनके साथ जमकर एन्जॉय करती है.

 

View this post on Instagram

 

वसुधैव कुटुम्बकं

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

ये भी पढ़ें- चाचा Rishi Kapoor की मौत के बाद फोटो को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुईं Kareena Kapoor

बता दें, मोहेना कुमारी सिंह शादी के बाद से अपने फैंस के लिए नए-नए पोस्ट डालती रहती हैं. मोहेना भले ही टीवी की दुनिया से दूर हो गई हैं, लेकिन फैंस उनका हर बात पर सपोर्ट करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...