स्टार प्लस के पौपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के कार्तिक यानी एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने बीते दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. जहां फैंस ने उन्हें गिफ्ट्स के साथ बर्थडे विश किया तो वहीं उनकी को स्टार और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी उर्फ ‘नायरा’ ने भी मोहसिन को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. इसी का साथ शो के सेट पर मोहसिन ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं मोहसिन खान के बर्थडे की वायरल फोटोज और वीडियोज की झलक…
शिवांगी ने कुछ यूं किया मोहसिन को विश
नोक-झोंक से लेकर रोमांटिक केमिस्ट्री में ऑनस्क्रीन शानदार नजर आने वाली नायरा कार्तिक की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. वहीं मोहसिन के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर मोहसिन खान संग शिवांगी जोशी ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें ‘बारिश’ के पोस्टर को केक था , जिसमें दोनों स्माइल करते नजर आ रहे हैं. साथ ही फोटो पोस्ट करते हुए मोहसिन खान को शिवांगी जोशी ने बर्थडे विश किया है.
ये भी पढ़ें- #NehuDaVyah: नेहा कक्कड़ की हल्दी-मेहंदी की फोटोज हुईं वायरल, ऐसे दिए रोमांटिक पोज
औनस्क्रीन और औफस्क्रीन परिवार के साथ मनाया बर्थडे
मोहसिन खान ने जहां घरवालों के साथ अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट किया तो वहीं अपने औनस्क्रीन परिवार यानी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर भी उन्होंने अपना बर्थडे मनाया, जिस दौरान मोहसिन को खूब स्पेशल ट्रीटमेंट मिला.
सेट पर पार्टी के इंतजार में दिखे बच्चे
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान स्टारर सीरियल के सेट पर सभी बच्चे पार्टी का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आए तो वहीं बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान कोरोनावायरस का ख्याल रखते भी नजर आए. इस दौरान सेट पर फैस्टिवल का माहौल भी साफ देखने को मिला.
बता दें, इन दिनों कार्तिक और नायरा की जिंदगी में एक नई मेहमान आ चुकी है, जिसके बाद कायरव के अंदर जलन साफ देखने को मिल रही है, जिसके चलते नायरा और कार्तिक, कायरव को मनाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- #nehudavyah: ससुराल पहुंची नेहा कक्कड़, कुछ ऐसे हुआ स्वागत