हिंदी टीवी सीरियल्स अपनी कथानक और अपने किरदारों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऐसे भी कई शो हैं जो हमें उनके अच्छे गाने और संगीत की वजह से याद रह जाते हैं. इन सारे सीरियल्स के टाइटल ट्रैक्स या फिर शो के बीच में चलने वाले गाने आपके दिल में एक खास जगह बनाते हैं और बाद में ये गाने आपको शोज के खत्म होने के बाद भी याद रहते हैं.
आज हम आपके लिए लेकर आये है ये 14 खास टीवी सीरियल्स के बेहतरीन और यादगार गाने..
1. रीमिक्स : साल 2004 से साल 2006 दो साल तक, स्टार प्लस के ही चैनल स्टार वन पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘रीमिक्स’ का टाइटल ट्रेक रीमिक्स बहुत लोकप्रिय हुआ था. यह आज भी लोगों के द्वारा सुना जाता है.
2. ‘तेरी यादें’ और ‘दिल करता है नादानियां’ : आज भी लोगों की जुबान पर रहने वाला गाना ‘तेरी यादें’ साल 2007 और 2008 में सब टीवी पर आने वाले शो ‘लव स्टोरी’ का है. ये गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है, जितना उन सालों में हुआ था.
3. लेफ्ट राइट लेफ्ट : ये शो भी टेलीविजन पर काफी लोकप्रिय हुआ था. लगभग दो साल, 2006 से साल 2008 तक आने वाले इस शो ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ का टाइटल ट्रैक आज भी लोगो का पसंदीदा गाना है.
4. इश्क लेता है कैसे इंतेहां : साल 2007 से 2010, तीन साल चलने वाले शो ‘दिल मिल गए’ का गाना शायद आपको याद होगा. लोगों की जुबान पर रहने वाले इस गोने को खासा पसंद किया गया था.