हिंदी टीवी सीरियल्स अपनी कथानक और अपने किरदारों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऐसे भी कई शो हैं जो हमें उनके अच्छे गाने और संगीत की वजह से याद रह जाते हैं. इन सारे सीरियल्स के टाइटल ट्रैक्स या फिर शो के बीच में चलने वाले गाने आपके दिल में एक खास जगह बनाते हैं और बाद में ये गाने आपको शोज के खत्म होने के बाद भी याद रहते हैं.
आज हम आपके लिए लेकर आये है ये 14 खास टीवी सीरियल्स के बेहतरीन और यादगार गाने..
1. रीमिक्स : साल 2004 से साल 2006 दो साल तक, स्टार प्लस के ही चैनल स्टार वन पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘रीमिक्स’ का टाइटल ट्रेक रीमिक्स बहुत लोकप्रिय हुआ था. यह आज भी लोगों के द्वारा सुना जाता है.
2. ‘तेरी यादें’ और ‘दिल करता है नादानियां’ : आज भी लोगों की जुबान पर रहने वाला गाना ‘तेरी यादें’ साल 2007 और 2008 में सब टीवी पर आने वाले शो ‘लव स्टोरी’ का है. ये गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है, जितना उन सालों में हुआ था.
3. लेफ्ट राइट लेफ्ट : ये शो भी टेलीविजन पर काफी लोकप्रिय हुआ था. लगभग दो साल, 2006 से साल 2008 तक आने वाले इस शो ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ का टाइटल ट्रैक आज भी लोगो का पसंदीदा गाना है.
4. इश्क लेता है कैसे इंतेहां : साल 2007 से 2010, तीन साल चलने वाले शो ‘दिल मिल गए’ का गाना शायद आपको याद होगा. लोगों की जुबान पर रहने वाले इस गोने को खासा पसंद किया गया था.
5. जंगल बुक : बच्चों का पसंदीदा किरदार ‘मोगली’ और पसंदीदा सारियल जंगल बुक का टाइटल ट्रैक बहुत ही लोकप्रिय गाना है.
6. कितनी मोहब्बत है : साल 2009 में इमैजिन चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘कितनी मोहब्बत है’ का टाइटल ट्रैक किसी भी अच्छे बॉलीवुड के गाने जैसा ही लोगों का पसंदीदा बना हुआ है.
7. कैसा ये प्यार है : साल 2005 से 2006 तक चलने वाले इस शो का टाइटल गीत ‘कैसा ये प्यार है’ आज भी लगभग सभी युवाओं का पसंदीदा गाना है. काफी कम समय में इस शो ने लोगों के दिलों में इच्छी जगह बना ली थी.
8. शरारत : स्टार प्लस पर साल 2004 से साल 2009 के बीच पांच सालों तक चलने वाले शो शरारत का गाना ‘श्शश्शर्रात’ भी लोगों को रटा हुआ था. इस शो में परियों और जादू की कहानी दिखाई गई है.
9. क्यों होता है प्यार : साल 2002 से साल 2004 तक प्रसारित होने वाले शो ‘क्यों होता है प्यार’
10. जस्सी जैसी कोई नहीं : साल 2003 से साल 2007 तक चलने वाले इस शो का टाइटल ट्रैक आज भी लोगों की जुबान से सुनने को मिलता है. उस समय में यह शो काफी लोकप्रिय हुआ था.
11. बड़े अच्छे लगते हैं : साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘बालिका वधु’ का गाना बड़े अच्छे लगते हैं, काफी लोकप्रिय था. इसके बाद ये गाना सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में उसके टाइटल ट्रेस की तरह आया और फिर लोगों की जुबान पर चढ़ गया. ये गाने को इस शो ने ही वापस यादगार बनाया.
12. मालगुडी डेज : ‘तनानातनातनान’ ये धुन तो आप सभी को याद ही होगी. जा हां यह वही धुन है जो इस शो के जरिये बहुत लोकप्रिय हुई थी. आज भी ये धुन बजते ही नब्बे के दशक की यादें ताजा हो जाती हैं.
13. मिले जब हम तुम : साल 2008 से साल 2010 तक आने वाले इस शो का टाइटल ट्रैक ‘मिले जब हम तुम’ आज भी युवाओं का पसंदीदा बना हुआ है.
14. देख भाई देख : साल 1993 और 1994 में आने वाला शो देख भाई देख का गाना भी बहुत लोकप्रिय गाना रहा.