साल 2020 में बौलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स ने अपनी प्रैग्नेंसी की खबर से फैंस को चौंका दिया है. इसी बीच अब टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने भी अपनी शादी के 7 साल बाद प्रैग्नेंसी की खबर को फैंस के साथ एक खूबसूरत तरीके से शेयर किया है. हालांकि उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है. लेकिन इन सबके साथ अनीता को कई बातें भी सता रही हैं.

वीडियो के जरिए शेयर की दिल की बात

अनीता हसनंदानी ने अपनी प्रैग्नेंसी का ऐलान करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अनीता अपने पति रोहित के साथ पोज देती नजर आईं. वहीं वीडियो में अनीता का बेबी बंप साफ नजर आया, जिसके बाद सेलेब्स से लेकर फैंस सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

❤️+❤️=❤️❤️❤️ Love you @rohitreddygoa #gettingreadyforreddy

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

ये भी पढ़ें- Tv Actress पूजा बनर्जी ने दिया बेटे को जन्म, पति ने किया खुलासा

प्रैग्नेंसी का एक्सपीरियंस किया शेयर

सोशलमीडिया पर शेयर की गई वीडियो में अनीता हसनंदानी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर पता चलने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बता रही हैं, कि ‘जल्द ही हमारे घर बेबी आने वाला है. सच बताऊं तो हमें केवल सही समय का इंतजार था. बच्चे भगवान की देन हैं. जो भी होता है भगवान की मर्जी से होता है. हम 10 साल से साथ हैं. 7 साल हमारी शादी को भी हो चुके हैं.’

फिगर को लेकर थी चिंता


अनीता हसनंदानी ने आगे बताया, ‘2020 में हमें लगा कि माता पिता बनने का सही समय आ चुका है. पहले तो मुझे इस बात से काफी डर लगा. मैं स्ट्रैच मार्क्स की वजह से डर रही थी. मुझे डर था कि कहीं मां बनने से मेरी फिगर न खराब हो जाए लेकिन अब मुझे इस बात की जरा भी परवाह नहीं है.’ वहीं प्रैग्नेंसी की खबर को लेकर शेयर करते हुए अनीता के पति रोहित रेड्डी ने बताया कि जून में हम गोवा वेकेशन पर गए थे. इस दौरान अनीता हसनंदानी बीमार हो गई थी. अनीता हसनंदानी को लगभग एक महीने तक हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़े. 12 जून को अनीता हसनंदानी ने मुझसे कहा कि वह कुछ टेस्ट करवाने के लिए जा रही है, जिसके बाद हॉस्पिटल से वापस आकर अनीता हसनंदानी ने मुझे बताया कि वह मां बनने वाली है. ये बात सुनकर मेरे मुंह से केवल एक ही बात निकली और कहा अब हमारे घर एक मेहमान आने वाला है.’

ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया 2’ में गोपी बहू के बाद हुई अहम की एंट्री! डबल रोल में आ सकते हैं नजर

बता दें, अनीता हसनंदानी की प्रैग्नेंसी को लेकर फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. दरअसल, ट्रोलर्स कह रहे हैं कि 50 की उम्र में मां बनने का क्या फायदा है. हालांकि अनीता के पति यूजर्स को करारा जवाब दे रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...