स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा-कार्तिक की जोड़ी फैंस को एंटरटेन करने के लिए कोई कसर नही छोड़ रही है. वहीं अब सीरियल में जल्द ही नायरा की गोदभराई सेलिब्रेशन देखने को मिलने वाला है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. साथ ही फैंस को ये फोटोज पसंद आ रही है कि वह फोटोज का कोलाज बनाकर वायरल कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं सीरियल में नायरा के गोदभराई सेलिब्रेशन की झलक..
साथ आएगा पूरा परिवार
पुरानी बातों को भुलाकर जहां कीर्ति और नक्क्ष नायरा की गोदभराई में खुशी-खुशी शामिल होंगे. वहीं नायरा की गोदभराई में धमाल मचाने के लिए गायु और समर्थ एक दम तैयार नजर आएंगे. अपकमिंग एपिसोड में समीर ओंकार और सिमरन खन्ना एक परफॉर्मंस भी देते हुए भी दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें- Ex-वाइफ सुजैन ने लिखा ‘अगर तुम छोड़ दोगे तो मैं रोऊंगी नहीं’, ऋतिक ने दिया ये जवाब
नायरा का लुक है खूबसूरत
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से सामने आई फोटोज में शिवांगी जोशी यानी नायरा के चेहरे पर तो खूब ग्लो नजर आ रहा है. वहीं जबसे नायरा ने कार्तिक को प्रेग्नेंसी की बात बताई है, तबसे वो भी एकदम छोटे बच्चे की तरह उसका ख्याल रख रहा है.
कार्तिक और नायरा की खुशियों का नही है ठिकाना
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक और नायरा की खुशियों का कोई भी ठिकाना नजर नहीं आने वाला है. नायरा की गोदभराई की रस्म कई थीम पर बेस्ड होगी. गोदभराई की रस्म में नायरा सफेद रंग के गाउन में भी नजर आएगी. तो वहीं दुल्हन की तरह सजी हुई भी दिखेगी.
बता दें, इन दिनों शो में कई ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. जहां नायरा आदित्य का सच पूरे परिवार के सामने ला चुकी है तो वहीं आदित्या नायरा और गोयंका परिवार से बदला लेने की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14 में नई एंट्री, ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘पुरानी गोपी बहू’ आएंगी नजर!