बीते दिनों सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं और शो के नए एपिसोड्स ने भी फैंस को एंटरटेन करना शुरू कर दिया है. वहीं नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) के फैंस भी शो से जुड़ी जानकारी और फोटोज के लिए बेताब रहते हैं. वहीं हाल ही में शो के सेट पर पहुंचे मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनसे शो में आने वाले ट्रैक का अंदाजा लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज की झलक…
पोज देती नजर आईं शिवांगी जोशी
सेट पर शिवांगी जोशी और मोहसिन खान को नए डांस सीक्वेंस की ट्रेनिंग देने पौपुलर कोरियोग्राफर हिमांशु गडानी पहुंचे थे, जिस दौरान मोहसिन खान और शिवांगी जोशी कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान रखते हुए सेल्फी लेते नजर आए. वहीं इन फोटोज में मास्क के साथ नायरा और कार्तिक के आने वाले एपिसोड का लुक भी नजर आया.
ये भी पढ़ें- New Promo: अपने ही प्लान में फंसेगी नायरा, शो में आएगा नया ट्विस्ट
रोमांस करते नजर आएंगे नायरा-कार्तिक
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में शिवांगी जोशी एक बार फिर मोहसिन खान संग रोमांस करती हुई दिखेंगी. अपकमिंग डांस सीक्वेंस की शूटिंग के लिए शिवांगी जोशी काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. वहीं नए डांस सीक्वेंस को खास बनाने के लिए कोरियोग्राफर हिमांशु गडानी भी काफी मेहनत करते दिखे.
अपनी अदाओं से कार्तिक को घायल करेगी नायरा
डबल रोल के कारण नायरा को इन दिनों पति कार्तिक के लिए भी थोड़ा टाइम नही मिल पा रहा. इसीलिए आने वाले एपिसोड में नायरा अपनी अदाओं से कार्तिक को घायल करती नजर आएंगी. हालांकि जल्द ही सीरियल में जयदीप असरा की एंट्री होने के बाद दोनों के पास रोमांस कम टाइम मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें-‘नायरा’ ने धूमधाम से मनाया अपनी ऑनस्क्रीन चाची का बर्थडे, देखें Photos
बता दें, हाल ही में मेकर्स के द्वारा जारी किए गए एक प्रोमों में कार्तिक और टीना की नजदीकियों के बारे सीता, नायरा को बताती हुई नजर आने वाली हैं, जिसके बाद शो में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है.