बीते दिनों सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में डबल रोल के ड्रामे ने फैंस का दिल जीत लिया था, जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया था. हालांकि शो के प्रोमो में नायरा और कार्तिक के बीच दूरियां भी देखने को मिली थीं. लेकिन हाल ही में नायरा और कार्तिक की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों सलमान खान और माधुरी दीक्षित के एक फिल्म के सीन को रिक्रिएट करते नजर आएंगे. आइए आपको दिखाते हैं ये रिश्ता के अपकमिंग ट्विस्ट की झलक…
माधुरी बनी शिवांगी तो सलमान बने मोहसिन
सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में माधुरी दीक्षित की तरह शिवांगी जोशी भी अपकमिंग एपिसोड में बैंगनी साड़ी पहने नजप आने वाली हैं, तो वहीं शिवांगी के इस लुक को मोहसिन खान एकटक निहारते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नायरा पर भारी पड़ेगा डबल रोल का ड्रामा, शो में आएगा नया ट्विस्ट
मोहसिन भी नही हैं कम
नायरा के माधुरी लुक को देख कार्तिक भी सलमान खान बने नजर आए, जिसमें उनका लुक नायरा की खूबसूरती को टक्कर दे रहा है. दरअसल, सीरियल में नायरा कार्तिक का ये लुक गायु की गोदभराई के लिए है, जिसके सेलिब्रेशन में फैंस को धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.
बेबी बंप दिखाते हुए नजर आईं शिवांगी
नायरा यानी शिवांगी जोशी की बेबी बंप में एक फोटो तेजी से वायरल, जिसमें बेबी पिंक रंग की की एक खूबसूरत सी ड्रेस के साथ टियारा लगाए हुए भी नजर आई थीं. जहां एक तरफ कई लोग शिवांगी जोशी की तस्वीर की जमकर तारीफ की थी. वहीं लोगों को लगने लगा है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नायरा और कार्तिक के घर में एक बार फिर से नन्हा मेहमान आने वाला है.
बता दें, लौकडाउन के बाद से सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि दोनों के बीच दूरियों ने फैंस को काफी नाराज कर दिया था. लेकिन इन फोटोज से नायरा और कार्तिक के फैंस को काफी तसल्ली मिलने वाली हैं.