स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी दिलचस्प मोड़ लेने को तैयार है. जहां एक तरफ सई और विराट की नजदीकियां बढ़ रही है तो वहीं पाखी की जलन भी कम नही हो रही है, जिसके चलते वह विराट-सई के बीच गलतफहमियां बढ़ाने की कोशिश कर रही है. लेकिन अब सई और विराट की जिंदगी में एक नया शख्स आने वाला है, जिससे दोनों की जिंदगी बदल जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई मानेगी भवानी की बात

अब तक आपने देखा कि पाखी और सोनाली के भड़काने पर  भवानी, अश्विनी के फैसले के खिलाफ बड़ा कदम उठाती है और सई को विराट के साथ एक कमरे में रहने के लिए कहती है. साथ ही उसे अगली दीवाली तक वारिस देने की भी बात कहती है, जिसे सुनकर सई टूट जाती है. लेकिन विराट उसे समझाता है कि एक कमरे में रहने के बाद भी उनकी दोस्ती नही टूटेगी. वहीं विराट की बात सुनने के बाद भवानी की बात मान जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: क्या Tejasswi Prakash के साथ प्यार का नाटक कर रहे हैं Karan Kundrra? पढ़ें खबर

विराट का लौटेगा पहला प्यार

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो हाल ही में एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें विराट कहता नजर आ रहा है कि बरसों बाद उसका प्यार जिंदगी में वापस आने वाला है. हालांकि सई के साथ वह अपने नए रिश्ते की शुरुआत करने के लिए तैयार है. लेकिन उस शख्स के आने से क्या दोनों का रिश्ता पहले जैसा रह पाएगा. इसे सुनकर सभी परेशान हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ghkkpm__dairies

पाखी का प्लान होगा फेल

दूसरी तरफ आप देखेंगे कि सई और विराट को एक बार फिर अलग करने के लिए  प्लान बनाती नजर आएगी और विराट के कमरे में बुरे सपने का बहाना बनाकर आ जाएगी और विराट उसे अकेले न रहने की सलाह देगा, जिसके चलते वह उसे सई के साथ रहने के लिए कहेगा, जिसे सुनकर पाखी के सारे सपने टूट जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Editor 💫❤ (@ayeshasinghxlove)

ये भी पढें- Anupama: शाह परिवार के सामने बापूजी की औकात दिखाएगी बा, देखें वीडियो

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...