कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण सीरियल्स की शूटिंग बंद है तो वहीं फैंस शो के सितारों से दोबारा शूटिंग की मांग कर रहे हैं. हाल ही में टीवी प्रौड्यूसर्स ने सीएम उद्धव ठाकरे से शूटिंग शुरू करने की इजाजत मांगी थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शूटिंग जल्द शुरू होगी. इसी बीच फैंस के लिए शो में आने वाले ट्विस्ट के भी खुलासे हो रहे हैं. स्टार प्लस के पौपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में भी मेकर्स ने नए ट्विस्ट के साथ नई एंट्री की तैयारी कर ली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला नया ट्विस्ट….

कीर्ति की होगी वापसी

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान स्टारर सुपरहिट सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही नई हसीना की एंट्री होगी. ये नई हसीना कीर्ति के रोल में नजर आएंगी.  बता दें, कीर्ति के रोल में नजर आने वाली मोहेना कुमारी सिंह ने बीते साल शादी से पहले शो को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद मेकर्स नए चेहरे की तलाश कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Periods के चलते ट्रोल हुईं Divya Agarwal तो Bollywood एक्ट्रेसेस ने उठाई आवाज

बेटी से मिलेंगे नायरा-कार्तिक

 

View this post on Instagram

 

Chaashni..rehearsals

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan) on

मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) टेलीविजन जगत के मशहूर शोज में से एक है. लॉकडाउन से पहले सीरियल में दिखाया गया था कि कार्तिक और नायरा को पता चल गया है कि उनकी बेटी कायरा जिंदा है. ऐसे में दोनों ने अपनी बेटी को पाने के लिए हरसंभव कोशिश करते हुए नजर आए थे. वहीं लॉकडाउन के बाद औडियंस देखेंगे कि नायरा और कार्तिक अपनी बेटी से मिल जाएंगे और इस तरह से गोयनका परिवार में एक बार फिर से खुशियां दस्तक दे देंगी.

आदित्य का सच आएगा सामने

 

View this post on Instagram

 

Newspaper ka shot with our Shaikh saaheb @shehzadss

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan) on

बेटी के मिलते ही नायरा-कार्तिक को पता चलेगा कि आदित्य ही वो शख्स है जिसके चलते वह अपनी बेटी से दूर हो गए थे. ऐसे में जब नायरा और कार्तिक कायरा को घर ले आएंगे तो आदित्य का खून खौल जाएगा. आदित्य एक बार फिर से नायरा और कार्तिक की जिंदगी में तबाही लाने के लिए नए-नए प्लान बनाना शुरु कर देगा.

बता दें, हाल ही में शिवांगी के बर्थडे के दिन उनके दादा जी का निधन हो गया था, जिसके बाद वह सदमें में हैं. वहीं मोहसिन की बात करें तो वह फैंस के लिए लगातार फोटोज और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. वहीं फैंस दोनों से सवाल कर रहे हैं कि वह दोबारा कब साथ नजर आएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...