अभिनय क्षेत्र एक ऐसी जगह है जहां पर कई बार कलाकार ज्यादा काम मिलने के चलते इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें सांस लेने की फुर्सत नहीं होती. लेकिन वही कलाकार अचानक से इतनी खाली हो जाते हैं कि उनकी सांस रुकने लगती है क्योंकि काम न मिलने पर कई सारी परेशानियां सामने आ खड़ी होती हैं. ऐसा ही कुछ टीवी की प्रसिद्ध एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ उस वक्त हुआ जब उनके पास ढेर सारा काम था और बिग बौस में उनकी एंट्री होने वाली थी इसके बाद 4 महीने बिग बौस में रहने के बाद वह पैसों से मालामाल होने वाली थी.

सुहागन चुड़ैल और लाफ्टर शेफ कलर्स चैनल के दो शोज निया शर्मा की झोली में थे. इसकी वजह से निया शर्मा बहुत व्यस्त थी इससे पहले भी करीबन 14 साल से जमाई राजा, एक हजारों में मेरी बहना है, जैसे कई शोज करने के बाद निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. यही वजह है कि इतने सालों में वह कभी खाली नहीं बैठी.

लेकिन हाल ही में बिग बौस शुरू होने की वजह से अच्छी टीआरपी वाला लाफ्टर शेफ कलर्स वालों ने कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया और सुहागन चुड़ैल अच्छी टीआरपी ना होने की वजह से बंद हो गया. जिसकी वजह से निया शर्मा के दो बड़े शोज बंद हो जाने की वजह से वह सदमे में आ गई. खबरों के अनुसार टेंशन के मारे वह कई दिनों तक अपने कमरे से ही नहीं निकली. लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपने आप को संभाल लिया.

निया शर्मा के अनुसार उनको कलर्स चैनल से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि आज निया शर्मा जो भी हैं उनकी सफलता में कलर्स का बहुत बड़ा हाथ है. इसी वजह से बिग बौस 18 में अचानक न लेने की वजह से निया शर्मा ने चैनल वालों से यह भी जानने की कोशिश नहीं की कि अचानक उनको बिग बौस 18 से क्यों निकाल दिया गया. निया के अनुसार मुझे नहीं लगा कि मुझे चैनल वालों से कोई सवाल जवाब करना चाहिए. क्योंकि अगर उन्होंने मुझे शो से आउट किया है तो पहले कई सारे सीरियल दिए भी है. जिसके लिए मैं हमेशा कलर्स चैनल की आभारी रहूंगी.

पर्सनल लाइफ में निया शर्मा बहुत ही मुंहफट और अपनी बात डंके की चोट पर कहने वालों में से है.
उन्होंने अपना 14 साल का करियर बहुत ही तकलीफों और संघर्ष के साथ तय किया है. इसलिए कामयाबी की अहमियत वह बहुत अच्छे से समझती हैं. निया के अनुसार वह मेहनत करने से नहीं घबराती. आज अगर उनके पास काम नहीं है तो मेहनत के चलते कल ज्यादा काम आ जाएगा. यह मुझे पूरा विश्वास है. ऐसा निया का मानना है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...