ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर फफउफफकरण मेहरा और निशा रावल के बीच हुई लड़ाई सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं इस मामले में उनके बेटे काविश की कस्टडी का भी कई बार जिक्र किया गया है. इस बीच काविश मेहरा का बर्थडे सेलिब्रेशन देखने को मिला, जिसका फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस दौरान करण मेहरा इस पार्टी में शामिल नहीं नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं पार्टी की इनसाइट फोटोज…

करण मेहरा को नहीं मिला पार्टी का न्योता

nisha

हाल ही में काविश का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए निशा रावल ने पार्टी रखी थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त हिस्सा बने थे. हालांकि इस पार्टी में करण मेहरा नजर नही आए, जिनका सबूत ये वायरल फोटोज हैं. लेकिन करण मेहरा ने बेटे के लिए गिफ्ट और केक भिजवा दिया था.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार करेगा किचन में काव्या का बुरा हाल, अनुपमा भी खींचेगी टांग

कुछ यूं मनाया बेटे का बर्थडे

kavish

निशा रावल ने धूमधाम से अपने बेटे काविश का बर्थडे सेलिब्रेट किया. फोटोज की बात करें तो काविश ने मां निशा रावल के साथ मिलकर अपने बर्थडे का केक काटा और इस दौरान रोहित वर्मा, करणवीर ग्रोवर और बाकी दोस्त उनकी खुशी में शामिल हुए. दूसरी तरफ अपने बर्थडे थीम को देखकर काविश बेहद खुश नजर आए.

करण मेहरा ने किया विश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

बेट काविश की बर्थडे पार्टी पर जहां करण मेहरा नहीं दिखे. तो वहीं सोशलमीडिया के जरिए करण मेहरा ने बेटे को विश किया. वहीं एक फोटो शेयर की, जिसमें केक और गिफ्ट साफ नजर आ रहा था.

पुरानी वीडियो हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivam Verma (@shivamcool.784)

जहां इस बार के बर्थडे सेलिब्रेशन में करण मेहरा बेटे काविश से अलग थे तो वहीं सोशल मीडिया पर उनके पुराने बर्थडे की फोटोज और वीडियो छाई हुई थी. फैंस भी काविश को बर्थडे विश करते नजर आ रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @karankavishlover_

ये भी पढ़ें- GHKKPM: Sai की सास ने Pakhi पर लुटाया प्यार, भवानी भी नहीं रही पीछे

बता दें, पिछले दिनों निशा रावल ने एक्टर करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते नजर आए थे. वहीं इस दौरान बेटे की कस्टडी को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...