Nushrratt Bharuccha : सात साल पहले, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (2018) ने दोस्ती, प्यार और धोखे की अनोखी कहानी पेश करते हुए रोमांटिक कौमेडी को नया रूप दिया. इस ब्लौकबस्टर फिल्म में नुसरत भरूचा ने स्वीटी का किरदार निभाया, जो चालाक, आकर्षक और यादगार था.

करियर की शुरुआत 

नुसरत भरूचा ने अपने करियर की शुरुआत छोटे परदे यानि टीवी से की थी. एक्ट्रेस ने बहुत ही कम समय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोर ली थी. नुशरत साल 2022 में ‘किट्टी पार्टी’ सीरियल में नजर आईं थी और आज अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड स्टार बनी हैं. सीरियल ‘किट्टी पार्टी’ के बाद वह दूसरे शो ‘सेवन’ में नजर आईं. छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत ‘लव सेक्स और धोखा’, ‘प्यार का पंचनामा’, ‘कल किसने देखा’, ‘आकाश वाणी’, ‘डर @द मौल ‘, ‘मेरुठिया गैंगस्टर’ और ‘प्यार का पंचनामा 2’ जैसे शानदार फिल्मों में बेस्ट अभिनय किया.

लोकप्रियता की नई ऊंचाई

नुसरत भरूचा ने टीवी दुनिया को छोड़ फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से की जो साल 2006 में रिलीज हुई थी. शुरुआत में उनकी फिल्में बौक्स औफिस पर धूम नहीं मचा पाईं. साल 2011 में कार्तिक आर्यन के साथ लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में काम करने का मौका मिला और इस फिल्म से एक्ट्रेस की किस्मत बदल गई. उनका किरदार सिर्फ एक आम प्रेमिका नहीं था—वह स्मार्ट, समझदार और अपने फैसलों में मजबूत थी, जिससे दर्शकों को उनसे प्यार और नफरत दोनों हुई

गजब का ट्रांसफौर्मेशन

छोटे पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली नुसरत भरूचा ने जैसे ही बॉलीवुड में एंट्री ली उनका लुक पूरी तरह से बदल गया। बॉलीवुड स्टार बनने के बाद एक्ट्रेस और भी ज्यादा ग्लैमरस दिखने लगी हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को नुसरत भरूचा का टीवी सीरियल के दौर का लुक याद होगा. सिंपल सी दिखने वाली ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत लगती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट और पुरानी फोटोज देख आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. एक्ट्रेस का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन आपको भी इंस्पॉयर करेंगा। कुछ ही सालों में एक्ट्रेस का लुक इतना बदल गया!

बौलीवुड में एक खास पहचान

फिल्म की जबरदस्त सफलता और दर्शकों की सराहना ने नुसरत को बौलीवुड में एक खास पहचान दिलाई. उनकी और कार्तिक आर्यन की औनस्क्रीन केमिस्ट्री, मजेदार तकरार और दोस्ती को खूब पसंद किया गया.

दमदार अवतार में दिखेंगी

वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत भरूचा जल्द ही ‘छोरी 2’ में नजर आएंगी. यह बहुचर्चित हौरर-थ्रिलर फिल्म की अगली कड़ी होगी, जिसमें नुसरत एक दमदार अवतार में दिखेंगी. फिल्म इस साल अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...