टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां हाल ही में मेकर्स ने सीरियल में सई और विराट की जिंदगी में उथल-पुथल मचाने के लिए नई एंट्री करवाई थी तो वहीं अब सीरियल का नया प्रोमो (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo) देखकर फैंस चौंक गए हैं. दरअसल, प्रोमो में सम्राट की मौत के बारे में बताया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सई-विराट के रिश्ते में आएगी नई मुसीबत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें विराट को हमेशा से पाने की चाहत रखने वाली पाखी नया कदम उठाते हुए नजर आने वाली है. दरअसल, प्रोमो में चौह्वाण निवास में शोकसभा मनाई जा रही है, जिसमें भवानी, सई से पाखी को बुलाने के लिए कहती दिख रही है कि उसके पति की तेरहवी है. वहीं सई, बुलाने के लिए जाती है तो पाखी उसे धमकी देती है कि वह अब विराट को पाकर रहेगी, जिसे सुनकर सई हैरान रह जाती है.

सम्राट की जान लेगी पाखी

सई-विराट का प्यार देखकर पाखी की जलन बढ़ चुकी है, जिसके चलते वह अपने पति सम्राट की जान लेने से भी नहीं कतराएगी. दरअसल, प्रोमो देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि पाखी ने ही सम्राट की जान ली है, जिससे पूरा परिवार और विराट अंजान हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में सई और विराट की जिंदगी में पाखी जहर घोलने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tv serial (@tv_serial_123)

सई-विराट हैं अंजान

अब तक आपने देखा कि सई और विराट की जिंदगी नए सिरे से शुरु हो चुकी है, जिसमें भवानी नाराज नजर आ रही है. दूसरी तरफ, सम्राट, पाखी को अपनी लाइफ में काम करने की सलाह देता नजर आ रहा है और उसके करीब जाने की कोशिश कर रहा है ताकि उनका रिश्ता सुधर जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat_awesome01 (@aweso.meansari01)

ये भी पढ़ें- REVIEW: जानें कैसी है कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की ‘Bhool Bhulaiyaa 2’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...