प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने ऐतिहासिक इजरायली दौरे पर हैं. वो पहली बार इस देश मे जाने वाले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. यह खबरें जहां काफी सुर्खियां बटोर रही हैं वहीं इसी बीच वीना मलिक का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. बिग बॉस में हिस्सा ले चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस अब एक चैनल पर न्यूज एंकर के तौर पर काम कर रही हैं.
ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी चैनल पीएम मोदी और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात से काफी दुखी है. इसी वजह से एक बार फिर विवादों की क्वीन वीना खबरों में हैं. बेशक वो वीडियो में खबर पढ़ रही हैं लेकिन उन्हें भारत और इजरायली प्रधानमंत्रियों के खिलाफ बोलते हुए साफ सुना जा सकता है. वो दोनों की इस मुलाकात की आलोचना कर रही हैं.
वीना इस समय पाकिस्तानी चैनल पाक न्यूज के लिए काम कर रही हैं. चैनल द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वो किसी बुलेटिन को होस्ट कर रही हैं और पीएम मोदी और पीएम बेंजामिन की ऐतिहासिक मुलाकात की खबर पढ़ते हुए काफी गुस्से में हैं. वो यहां तक कहती हैं कि दो वैश्विक नेता हजारों मुस्लिमों की जिंदगी बर्बाद करने के लिए मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने मोदी को सपोला तक कहा. एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान बहुत करीबी से पीएम मोदी के इजरायली दौरे पर नजरें गड़ाए हुए हैं क्योंकि इससे उसपर गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं. और वीना मलिक की न्यूज की यह वीडियो इस बात का सबूत है.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर सरकारों और राज्यों के अन्य प्रमुखों के द्विपक्षीय दौरे पर टिप्पणी नहीं करता है, लेकिन वो करीबी से मोदी के दौरे को फॉलो कर रहा है. वीडियो में वीना भारत और पाकिस्तान को बुरा देश बताती हैं जिनका लक्ष्य मुस्लिमों को प्रभावित करना है. पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट से इस तरह के शब्द सुनना काफी हैरानी वाली बात है. वीना ने भारत में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. हालांकि वो हमेशा से विवादों में रही हैं. ऐसा लगता है कि एंकर बनने के बावजूद उन्हें विवादों में रहना पसंद है. एक बात तो निश्चित है कि इस वीडियो की वजह से वो दोबारा लाइमलाइट में आ गई हैं.
Watch Breaking With Veena Malik every evening at 5:00 PM only on Pak News #PakNews #BreakingWithVeena pic.twitter.com/ueUebojs1v
— Pak News (@PakMGOfficial) July 5, 2017