सोनी टीवी के ‘पटियाला बेब्स’ सीरियल के लीड एक्ट्रर्स परिधी शर्मा और अनिरुद्ध दवे जहां फैंस के दिल में अपनी जगह बना रहे हैं तो वहीं शो के मेकर्स ने रातों रात दोनों एक्टर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है शो से बाहर का रास्ता दिखाने की वजह…

टीनएजर की मां का रोल नही निभाना चाहती थीं एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस परिधी शर्मा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘मुझे मंगलवार को ही मेरे एग्जिट के बारे में पता चला, लेकिन वैसे भी, मैं अपने किरदार को लेकर संतुष्ट नहीं थी. इसे जिस तरह से डेवलप किया जा रहा था वो निराशानजनक था. मेरा किरदार इस टीवी शो में मजबूत और इंस्पायरिंग था. लेकिन जैसे-जैसे कहानी बढ़ती गई मेरा किरदार कमजोर होता गया और बीते दो महीने से ये काफी वीक हो रहा था. मैं कभी भी एक टीनएजर की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थी. लेकिन मैंने फिर भी मेरे किरदार के चलते ऐसा किया.


ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

लीप के बाद नहीं आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

My new look as character Babes? #patialababes #mynewlook #confident #babes #newlife #change @sonytvofficial

A post shared by Paridhi Sharma (@paridhiofficial) on

मैं खुश हूं कि मैं लीप के बाद इस टीवी शो का हिस्सा नहीं हूं. क्योंकि मेरे लिए इसमें कुछ खास करने को नहीं था. अगर मेकर्स ने मेरे ट्रैक को खत्म करने का फैसला नहीं किया होता मैं खुद ही इस टीवी शो को छोड़ देती. बस ये कुछ और तरीके से होता.’

एक्टर अनिरुद्ध का ये है कहना

 

View this post on Instagram

 

Again a very interesting and challenging turn in our story? tune in to #patialababes @sonytvofficial @ashnoorkaur @aniruddh_dave

A post shared by Paridhi Sharma (@paridhiofficial) on

एक्टर अनिरुद्ध दवे ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर शो एक वक्त के बाद एक बदलाव से गुजरता है. मैं खुश हूं कि मेरा किरदार हनुमान सिंह को लोगों ने पसंद किया. क्योंकि वो कुछ ऐसा था जो महिलाओं के अधिकार और समानता की बात करता था.’

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...