टीवी सीरियल्स से बौलीवुड में एंट्री मारने वाली ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल इन दिनों अंकिता लोखंडे अपने मुंबई के बिजनेसमैन विक्की जैन (Vikcy Jain) से शादी को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लेकिन अब अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी को लेकर शर्त रख दी है. आइए आपको बताते हैं क्या है शादी की शर्त…

रोमांटिक फोटोज शेयर करती रहती हैं अंकिता लोखंडे 

 

View this post on Instagram

 

Our first TikTok attemp 🥂 vikki @jainvick 😂😂😂😂😂😂😂

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

काफी लम्बे से मुंबई के बिजनेसमैन विक्की जैन (Vikcy Jain) को डेट कर रहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आए दिन बौयफ्रेंड के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसके बाद फैंस उनसे शादी को लेकर सवाल पूछते रहते हैं. वहीं अब इस पर अंकिता लोखंडे ने अपना जवाब दिया है. हाल ही में शादी की बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा है कि, ‘अभी तो बहुत काम करना है, शादी से पहले मैं काफी कुछ हासिल करना चाहती हूं.’ जब अंकिता लोखंडे से पूछा गया कि क्या वह शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह देंगी तो अदाकारा ने न मैं जवाब दिया.

 

View this post on Instagram

 

Cheers to the colours of love 🥂💛❤️💓

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- Lockdown में Yeh Rishta की नायरा के लिए आया शादी का रिश्ता! देखिए फिर क्या हुआ

शादी से पहले ये काम करना चाहती हैं अंकिता

 

View this post on Instagram

 

Happy holi everyone from us to all of you 💓💓💓💓 @jainvick

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

अंकिता लोखंडे ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, ‘नहीं ऐसी बात नहीं है. जरुर मैं शादी करुंगी लेकिन मैं एक फिल्म करना चाहती हूं जोकि सिर्फ मेरी हो, मैं उसमें लीड हीरोइन रहूं. मैं चाहती हूं कि इस चीज के लिए लोग मुझे याद करें. शादी करने से पहले मैंने कुछ चीजें सोच रखी है अपने लिए. मैं टैलेंटेड हूं और मेहनती हूं और मुझे पता है कि मेरा ये सपना भी पूरा होगा.’ वहीं अंकिता लोखंडे ने पिछले साल शादी की अफवाहों पर कहा था कि, ‘अगर ऐसा होता है, मैं सभी को जरुर बताऊंगी और शादी का न्यौता भी दूंगी. मैं अभी कुछ नहीं कह सकती हूं लेकिन अभी मेरे दिमाग में ऐसा कुछ भी प्लान नहीं है.’

 

View this post on Instagram

 

Holding on to your heartbeat 💗 @jainvick

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- Lockdown में Neha Kakkar का #MoveOnChallenge, बोलीं- बौयफ्रेंड के लिए ना रोएं

बता दें, टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने सीरियल की दुनिया से शुरूआत की थी और अब वह कई बौलीवुड स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं, जिनमें कंगना रनौत की मणकर्णिका और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 ( Baaghi 3) की फिल्में शामिल हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...