टीवी की अनुपमा (Anupama) यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) लगातार विवादों में बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले ही गांगुली की सौतेली बेटी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद रुपाली गांगुली कुछ दिनों तक चुप थी. लेकिन एक इंटरव्यू में ईशा ने ये तक कह दिया कि गांगुली शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं. इस वजह से रुपाली गांगुली की काफी बदनामी होने लगी.

ऐसे में रुपाली गांगुली ने अपनी सौलेती बेटी ईशा वर्मा (Esha Varma) को 50 लाख रुपए का मानहानि का नोटिस भेज दिया था. इसके ईशा वर्मा ने अपनी सारी पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दी थीं. यहां तक कि इंस्टाग्राम का अकाउंट भी उन्होंने प्राइवेट कर दिया है और एक्स(ट्विटर) का अकाउंट डिलीट कर दिया है.

rupali ganguly

अनुपमा पर भड़कीं पायल रोहतगी

इसी बीच टीवी ऐक्ट्रैस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अनुपमा की क्लास लगा दी है. पायल रोहतगी ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी हैं. सोशल मीडिया पर रुपाली गांगुली से डायरेक्ट सवाल कर डाला है.

पायल ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि रुपाली गांगुली आपका सच क्या है. जब आप उस आदमी से मिलीं तो वो उस समय पहले से ही शादीशुदा था. लोग इसे कर्मा कहते हैं. लोग आपके साथ वहीं करते हैं जो आप किसी और के साथ कर चुके होते हैं. पिछली पत्नी की बेटी तो अपनी कहानी सबको बताएगी ही ना… बाकी आप कोर्ट में खड़े होकर एक बार ये जरूर सोचना कि आपने किस मुंह के साथ अपनी सौतेली बेटी से इतनी बड़ी मानहानि की रकम मांगी है.’

कहा, 50 लाख रुपए की कीमत क्या होती ? समझ नहीं आया

पायल रोहतगी ने आगे ये भी गांगुली से पूछा कि ‘क्या आपके पास पैसे नहीं हैं. आप गरीब हो चुकी हैं. एक टीवीशो में काम करके भी आपको नहीं समझ आया कि 50 लाख रुपए की कीमत क्या होती है. पायल रोहतगी की इस बात से लोग सहमत है और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. तो वहीं ईशा वर्मा की उम्र अभी 26 साल है और 50 करोड़ रुपए जमा कर पाना उनके बस की बात नहीं है.

राजन शाही ने अनुपमा का किया सपोर्ट

तो वहीं दूसरी तरफ अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर अनुपमा का सपोर्ट किया है.  उन्होने लिखा, ‘रुपाली आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण, ईमानदारी, निष्ठा और विनम्रता से शाही प्रोडक्शंस को प्रेरित करती हैं. अनुपमा आपने इतिहास रचा है. एक बेंचमार्क और मील का पत्थर तक बहुत कम लोग ही पहुंच पाते हैं या उसे बना पाते हैं. हमने पर्दे के पीछे उन सभी कड़ी मेहनत की चुनौतियों को देखा है जिनका सामना आपको मुस्कुराते हुए करना पड़ता है.

राजन शाही ने आगे अनुपमा के लिए ये भी लिखा कि एक अभिनेत्री के रूप में आपकी विनम्रता अनुपमा की टीम में हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. हमेशा की तरह मुस्कुराहट और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें क्योंकि आपकी रोज की कड़ी मेहनत ही सभी का उत्तर है. हमें आप पर गर्व है और हमेशा आपके साथ हूं. थू थू थू…

इस पोस्ट पर अनुपमा  का रिएक्शन भी आया है. उन्होंने राजन का साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है. ऐक्ट्रैस ने कमेंट में लिखा, ‘उस आदमी की तरफ से आया है, जिसने मुझे अनुपमा के रूप में खड़ा किया है. इसका मतलब मेरे लिए बहुत ज्यादा है. मेरे गुरू, मेरा डीकेपी परिवार, मैं जीवन में आपको पाकर धन्य हूं.’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...