बिग बॉस 14 फेम सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार टीवी इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल है. इन दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है. अभी हाल ही में राहुल वैद्य और दिशा परमार एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं! राहुल ने खुलासा किया था कि उनका बच्चा गणेश चतुर्थी के दौरान आने वाला है. अभिनेता-गायक ने अपने फैंस को बताया कि मां और बच्चा दोनों ठीक हैं.

राहुल-दिशा ने बेबी गर्ल का वेलकम किया

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने मई में प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के बाद, राहुल वैद्य और दिशा परमार एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं. इसे साझा करते हुए, जोड़े ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है! मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और पूरी तरह से ठीक हैं! हम अपने गाइनेक @dhrupidedhia को धन्यवाद देना चाहते हैं जो गर्भधारण करने से लेकर जन्म तक बच्चे की देखभाल कर रहे थे”. हम ख़ुश हैं! कृपया बच्चे को आशीर्वाद दें.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAHUL VAIDYA (@rahulvaidyarkv)

 

राहुल वैद्य दिशा परमार के साथ पहले बच्चे का स्वागत कर रहे हैं

राहुल वैद्य ने हाल ही में बताया था कि दिशा परमार की डिलीवरी 19 सितंबर से 25 सितंबर के बीच है. अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने मीडिया से कहा, ”मैं हर साल की तरह इस बार भी बप्पा को घर ला रहा हूं. और इस साल यह और भी खास है क्योंकि मेरा बच्चा भी लगभग उसी समय आने वाला है. दिशा की डिलीवरी 19-25 सितंबर के बीच होनी है. मैं बस यही उम्मीद कर रहा हूं कि सब कुछ ठीक हो जाए.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAHUL VAIDYA (@rahulvaidyarkv)

 

गणपति उत्सव के बारे में बात करते हुए, राहुल ने यह भी कहा, “आमतौर पर, मेरी मां बप्पा की मूर्ति का चयन करने जाती हैं. वह इसे हमारे पारिवारिक व्हाट्सएप ग्रुप में भेजती है और फिर हम सब मिलकर एक को चुनते हैं. दिशा सजावट का ख्याल रखती है और हम हर साल पांच दिनों के लिए बप्पा को घर लाते हैं, इसलिए लोगों का आना जाना लगा ही रहता है. हालांकि दिशा इस साल भी वह सब करेगी, लेकिन निश्चित रूप से, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वह ज़्यादा मेहनत न करे.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...