बौलीवुड में दिग्गज कलाकार Rishi kapoor और इरफान खान के निधन के बाद बौलीवुड जहां सदमें में है तो वहीं कई सेलेब्स के निधन के अफवाहों की खबरें फैल रही हैं. हाल ही में नसीरुद्धीन शाह के निधन की खबरें फैली थीं, जो झूठी साबित हुई. वहीं अब रामायण में रावण के रोल में नजर आने वाले अरविंद त्रिवेदी के निधन की अफवाहें भी सोशल मीडिया पर छा गई हैं. वहीं अब एक्टर ने इन अफवाहों पर अपना बयान दिया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला....
सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह
प्रिय सर्वजन, लंकेश पूरी तरह ठीक हैं और सुरक्षित हैं। अनुरोध है कि फर्जी खबरें फैलाना बंद करें और कृपया उनके सकुशल होने की खबर फैलाएँ। धन्यवाद।#ArvindTrivedi
— Arvind Trivedi (@Arvind_Trivedi_) May 3, 2020
रावण का किरदार अदा करने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर आने के बाद यह आग की तरह फैल गई. वहीं जैसे ही इस खबर की भनक अरविंद त्रिवेदी को लगी उन्होंने लोगों को इस अफवाह को दूर करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor की प्रार्थना सभा, पत्नी नीतू कपूर ने लिखी ये पोस्ट
ट्वीट कर दी जानकारी
Dear all my uncle Arvind Trivedi lankesh is all good and safe. Stop spreading fake news it is request. Now please spread this. Thanks pic.twitter.com/XvmGnCPNy5
— Kaustubh b trivedi (@KaustubhbB) May 3, 2020
अरविंद त्रिवेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रिय सर्वजन, लंकेश पूरी तरह ठीक हैं और सुरक्षित हैं. अनुरोध है कि फर्जी खबरें फैलाना बंद करें और कृपया उनके सकुशल होने की खबर फैलाएं. धन्यवाद.' इसी के साथ अरविंद त्रिवेदी के साथ ही साथ उनके भतीजे कौस्तुभ बी त्रिवेदी ने ट्वीट किया है कि उनके चाचा बिल्कुल ठीक है और लोगों से गुजारिश की है कि वह इस खबर को जितना हो सके उतना फैलाए. कौस्तुभ बी त्रिवेदी ने ट्वीट में लिखा है कि, 'प्रिय साधियों...मेरे अंकल अरविंद त्रिवेदी अच्छे और सुरक्षित है...आप सभी से गुजारिश है कि गलत खबरें ना फैलाए. अब इस बात को लोगों को बताए. आप सभी का शुक्रिया.'