कोरोनावायरस के बढ़ते खतरों के बीच सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो  गई है. बीते  दिनों सीरियल कसौटी जिंदगी के सीजन 2 पर  पार्थ समथान कोरोना पौजिटिव पाए गए थे, जिसके  बाद सीरियल की शूटिंग रोक दी गई गई थी. हालांकि वह अब बिल्कुल ठीक हो गए हैं. लेकिन अब खबर है कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर भी कुल 7 लोग कोरोना पौजिटिव पाए गए हैं, जिनमें सीरियल की मेन कास्ट भी शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

कार्तिक के पिता भी हुए कोरोना पीड़ित

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. इस वायरस ने सबसे पहले मनीष गोयनका का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन त्यागी को अपनी चपेट में लिया. वहीं बीती शाम ही प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों ने ये बात साफ की थी कि सचिन त्यागी के साथ-साथ कुछ क्रू मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही आई है और बाकी कलाकार अपनी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘अंजलि भाभी’ के रोल में दिखेगी ये एक्ट्रेस, शुरू हुई शूटिंग

ये कलाकार भी हुए कोरोना पौजिटिव

 

View this post on Instagram

 

تم تأكيد اصابه الممثلين الاتيين بڤيروس “كورونا” ساشين تياچي المؤدي دور ( مانيش غوينغا ) سمير اونكار المؤدي دور ( سامر غوينغا ) سواتي ستينش المؤديه دور ( سوهاسني غوينغا ) وتم عزلهم و توقف التصوير لحين يتم التعقيم مجددا نتمني لهم الشفاء العاجل 🙏 #yrkkh #kaira #kartik #kairav #shivangijoshi #shivin #naira #mohsinkhan #ماذا_اسمي_هذه_العلاقة #محسن_خان #شيفين #شيفانجي_جوشي #كارتيك #كايرا #نايرا @swatichitnisofficial @samir_onkar @sachintyagiofficial

A post shared by YRKKH_Arab_Fans (@yrkkh_arab_fans) on

खबरों की मानें तो सचिन त्यागी के बाद कार्तिक की दादी उर्फ एक्ट्रेस स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. स्वाति चिटनिस और समीर ओंकार सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दादी और समर्थ का किरदार अदा करते है. वहीं स्वाति और समीर के साथ-साथ कुछ और क्रू मेंबर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी इन दिनों कार्तिक के पिता सचिन त्यागी के इर्द गिर्द ही घूम रही है, लेकिन सचिन के कोरोनावायरस के शिकार होने के बाद से अब मेकर्स को जल्द ही अपने ट्रैक में बदलाव लाना होगा. वहीं खबरें हैं कि जल्द ही शो की कहानी कीर्ति और उसके एक्स हस्बैंड पर चेंज हो जाएगी.

सालों बाद फिर वायरल हुआ ‘गोपी बहू’ और ‘कोकिला बेन’ का ये Video, जानें क्यों

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...