स्टार प्लस के टीवी सीरियल इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. वहीं मेकर्स भी सीरियल्स की कहानी में नया मोड़ लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के अपकमिंग एपिसोड में भी फैंस का दिल थमने वाला है. दरअसल, पाखी के कारण हुई विराट और सई की लड़ाई में नया मोड़ देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

विराट को भड़काती दिखी पाखी  

अब तक आपने देखा कि पाखी, सई और अंजिक्य का इस्तेमाल करके विराट को भड़काती है, जिसके चलते विराट, सई के दोस्त अजिंक्य पर हाथ उठा देता है. वहीं दोनों के बीच लड़ाई भी देखने को मिलती है. वहीं चव्हाण फैमिली में बवाल मच जाता है, जिसके कारण सई घर छोड़ कर चली जाती है. वहीं विराट भी सई के पीछे जाता है.

&

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat😘❣️😇 (@saijoshi_show)

ये भी पढ़ें- सई के बैडरुम में अजिंक्य को देख खौला विराट का खून, पाखी ने लगाई आग

सई का हुआ एक्सीडेंट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट, सई को अजिंक्य के साथ देखकर उसके चरित्र पर सवाल उठाता है, जिसके बाद वह घर से बाहर चली जाएगी. लेकिन विराट के सामने ही सई का एक्सीडेंट हो जाएगा. वहीं ये हादसा देखकर विराट टूट जाएगा और रोते-रोते सई को अस्पताल पहुंचाएगा. दूसरी तरफ पूरा चव्हाण परिवार भी अस्पताल पहुंच जाता है.

&nbs

खतरे में सई की जान

अस्पताल पहुंचाने के बावजूद अपकमिंग एपिसोड में विराट के सई की जान बचाने की कोशिश नाकामयाब होती नजर आएगी. दरअसल, पुलकित डॉक्टर से मिलकर पूरे परिवार को सई की हालत के बारे में बताते हुए कहेगा कि सई कोमा में जा सकती है या मर भी सकती है, जिसके सुनकर विराट के पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी. वहीं पुलकित भी विराट को जिम्मेदार मानेगा और कहेगा कि सई की हालत का जिम्मेदार वह खुद है. अब देखना है कि क्या सई की जान बच जाएगी या पाखी का विराट से सई से दूर करने का सपना कामयाब हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- सौतेली मां काव्या संग फ्लर्ट करते दिखा Anupamaa का बेटा समर, वीडियो वायरल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...